मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Saif Ali Khan : सैफ अली खान हुए हमले के बाद तैमूर ने पूछा ये सवाल, जानिए पूरा मामला...

सैफ ने अपने घर पर हुए हमले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। सैफ पर 16 जनवरी को उनके मुंबई स्थित घर में एक घुसपैठिये ने हमला किया था
08:52 AM Feb 10, 2025 IST | Jyoti Patel
Saif Ali Khan

Saif Ali Khan : सैफ अली खान ने पिछले महीने अपने घर पर उनपर हुए हमले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। सैफ पर 16 जनवरी को उनके मुंबई स्थित घर में एक घुसपैठिये ने हमला किया था जिसके बाद वे घायल हो गए थे। इसके बाद सैफ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद इनकी सर्जरी हुई थी। इस घटना के बाद पहली बार सैफ ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बात की।

Saif Ali Khan

तैमूर ने पूछा ये सवाल

सैफ ने याद किया कि हमलावर से लड़ते समय उन्हें चोटें आईं, जिसके बाद उनका कुर्ता खून से लथपथ हो गया था। उन्होंने बताया करीना और बेटे तैमूर और जेह सहित परिवार नीचे गया और अस्पताल जाने के लिए ऑटो या कैब की तलाश करने लगा। "मैंने कहा, मुझे थोड़ा दर्द हो रहा है। मेरी पीठ में कुछ गड़बड़ है। उसने कहा - तुम अस्पताल जाओ और मैं अपनी बहन के घर चली जाऊँगी। वह बेतहाशा फोन कर रही थी - लेकिन कोई नहीं उठा। और हमने एक-दूसरे को देखा, और मैंने कहा, 'मैं ठीक हूँ। मैं मरने वाला नहीं हूँ।' और तैमूर ने भी मुझसे पूछा - 'क्या तुम मरने वाली हो?' मैंने कहा, 'नहीं।'

बड़े बेटे इब्राहिम के साथ पहुंचे अस्पताल

रिपोर्ट्स की माने तो सैफ (Saif Ali Khan) अपने बड़े बेटे यानी इब्राहिम के साथ अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन बाद में लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने खुलासा किया कि यह तैमूर था। 8 वर्षीय बेटे के उनके साथ जाने के कारणों के बारे में बताते हुए, सैफ ने कहा, "वह बिल्कुल शांत था। वह ठीक था। उसने कहा, 'मैं तुम्हारे साथ आ रहा हूँ।' और मैंने सोचा, अगर कुछ हुआ तो... मुझे उस समय उसे देखकर बहुत सुकून मिल रहा था। और मैं अकेला नहीं जाना चाहता था। मेरी पत्नी ने उसे यह जानते हुए भेजा था कि वह मेरे लिए क्या करेगा। शायद ऐसा नहीं था... उस समय, यह करना सही था। मुझे यह अच्छा लगा। और मैंने यह भी सोचा, अगर भगवान न करे, कुछ हुआ तो मैं चाहूँगा कि वह वहाँ हो।

Saif Ali Khan

सर्जरी के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

सैफ के इलाज के दौरान लीलावती अस्पताल में उनकी दो सर्जरी की गई थी। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें छह घाव हुए थे, जिनमें दो गहरे घाव भी शामिल थे। सैफ को 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस महीने की शुरुआत में, हमले के बाद से वह पहली बार पब्लिक इवेंट में शामिल हुए। जब वह नेटफ्लिक्स इंडिया के एक कार्यक्रम में दिखाई दिए। गर्दन पर पट्टी बांधे और हाथ में प्लास्टर लगाए सैफ ने अपनी आने वाली नेटफ्लिक्स फिल्म - ज्वेल थीफ का प्रमोशन किया।

ये भी पढ़ें :

Tags :
" Saif Ali Khan stabbed"Kareena Kapoor KhanSaif Ali Khansaif ali khan attacksaif ali khan attack casesaif ali khan sontaimur ali khantamiur ali khan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article