मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Saif Ali Khan : सैफ अली खान हमला करने वाला आरोपी निकला नेशनल लेवल कुश्ती चैंपियन, ऐसे हुआ खुलासा

16 जनवरी को बॉलीवुड स्टार सैफ हुए हमले के दौरान उन पर चाक़ू से हमला किया गया। जिसके चलते उन्हें रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई।
09:13 AM Jan 21, 2025 IST | Jyoti Patel
Saif Ali Khan

Saif Ali Khan : 16 जनवरी को बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान हुए हमले के दौरान उन पर चाक़ू से हमला किया गया। जिसके चलते उन्हें रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई। अभिनेता को गर्दन और कंधे पर भी गम्भीरं छोटे आई हैं। फिलहाल सैफ लीलावती अस्पताल में भर्ती है, उनकी हालत में सुधार भी बताया जा रहा है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने मुख्य संदिग्ध मोहम्मद शहजाद को गिरफ्तार किया। अदालत में पेशी के बाद आरोपी को 5 दिन की न्यायिक कस्टडी में भेज दिया है।

पुलिस अधिकारी ने किया खुलासा

इस पूरे मामले में चौंकाने वाला एक मोड़ सामने आया है। हाल ही में एक पुलिस अधिकारी ने खुलासा किया कि शहजाद बांग्लादेश का एक पूर्व राष्ट्रीय स्तर का पहलवान है। बताया जा रहा है, कि आरोपी ने अवैध रूप से भारत में घुसा, जिक्से बाद वह बदलकर विजय दास के नाम से रह रहा था।

घटना के बाद, शहजाद पुलिस से बचने के लिए बांद्रा, दादर, वर्ली, अंधेरी और ठाणे के बीच घूमता रहा, आखिरकार ठाणे के एक लेबर कैंप में छिप गया था। पूछताछ के दौरान, उसने बांग्लादेश में अपने कुश्ती करियर की बात कबूल की। पुलिस अब इस मामले की और भी गहनता से जांच कर रही है।

नौकरी से निकाला गया था

शहजाद पर ये पहला आरोप नहीं है, इससे पहले भी वर्ली में काम करते समय, उस पर हीरे की अंगूठी चुराने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद, उसने दिसंबर 2024 तक ठाणे के एक रेस्तराँ में कुछ समय तक काम किया, उसके बाद वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया। बचाव पक्ष के वकील ने शहजाद की नागरिकता के दावों को चुनौती देते हुए कहा है कि वह अपने परिवार के साथ सात साल से भी ज्यादा समय से मुंबई में रह रहा है। यह बयान पुलिस की उन रिपोर्टों का खंडन करता है कि वह बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में आया था और उसने एक झूठी पहचान अपनाई थी।

बचाव पक्ष के वकील ने शहजाद की राष्ट्रीयता के दावों को चुनौती देते हुए कहा कि वह अपने परिवार के साथ सात साल से अधिक समय से मुंबई में रह रहा है। यह बयान पुलिस की उन रिपोर्टों का खंडन करता है, जिनमें कहा गया है कि वह बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में आया था और उसने एक झूठी पहचान अपनाई थी।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का बयान

इस मामले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने टिप्पणी करते हुए कहा कि आरोपी को स्पष्ट रूप से पता नहीं था कि यह किसी बॉलीवुड अभिनेता का घर है। आपको बता दें, यह हमला 16 जनवरी की सुबह करीब 2:30 बजे हुआ था। हालांकि सर्जरी के बादउनकी रीढ़ में फंसे 2.5 इंच के ब्लेड के टुकड़े को निकला दिया गया है।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Bandra robberyBollywood actor injuredBollywood stabbing caseLilavati Hospital surgeryMohammed Shehzad wrestlernational-level wrestler suspectsaif ali khan attackSaif Ali Khan newsSaif Ali Khan recovery"Saif Ali Khan stabbing details

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article