मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Salman Khan Death Threats : सोमी अली को सलमान खान का सपोर्ट करना पड़ा भारी, अब मिल रहीं हैं धमकियां

Salman Khan Death Threats : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को इन दिनों जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं ,हाल ही में बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से सलमान खान पर निशाना साधा गया है। आपको बता दें,...
01:13 PM Oct 22, 2024 IST | Jyoti Patel
Salman Khan Death Threats

Salman Khan Death Threats : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को इन दिनों जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं ,हाल ही में बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से सलमान खान पर निशाना साधा गया है। आपको बता दें, सलमान खान ने सालों पहले कुछ फिल्मी सितारों के साथ मिलकर काले हिरण का शिकार किया था, जिसके बाद से ही अभिनेता बिश्नोई समाज का गुस्सा झेल रहे हैं। इस घटना की वजह से सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी है। हालांकि बाबा सिद्धीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी को टाइट कर दिया है। हाल में अभिनेता की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने सलमान का सपोर्ट करते हुए लॉरेंस बिश्नोई से बात करने की इच्छा जाते थी। इसके अलावा वे बेवकूफ बोल चुकी हैं। इसके बाद इस मामले पर बिश्नोई समाज ने सोमी अली पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कोर्ट का फैसला होगा समाज को स्वीकार

आपको बता दें, हाल ही में बिश्नोई महासभा के जोधपुर जिला अध्यक्ष नारायण डाबड़ी ने बताया की जिसमें उन्होंने सलमान खान के पिता सलीम अली और एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। सलीम अली ने कहा था कि सलमान ने आज तक कॉकरोच भी नहीं मारा है। इस पर नारायण डाबड़ी ने कहा है कि सलमान खान बिश्नोई समाज का दोषी है, साथ ही इन्होने यह भी कहा अगर उसे समाज से माफी चाहिए तो खुद सामने आकर माफी मांगनी होगी। उन्होंने कहा हो सकता है, इससे हमारे समाज के लोगों का आक्रोश कम हो जाए। ये मामला कोर्ट में चल रहा है और न्याय प्रक्रिया के तहत जो भी फैसला लिया जाएगा वो समाज के लोग स्वीकार कर लेंगे।

सलीम खान और सोमी अली पर आक्रोश

नारायण डाबड़ी ने कहा, 'इस बात में शक नहीं है कि सलमान खान ने शिकार किया है। उसके खिलाफ चार मामले दर्ज है और सलमान खान को इस मामले में जेल भी जाना पड़ा था, लेकिन उनके पिता कहते हैं कि उन्होंने कॉकरोच भी नहीं मारा है तो हिरण कैसे मर गया? उन्होंने कहा की सलमान के खिलाफ इस मामले में चश्मदीद गवाह भी है.' उन्होंने सोमी अली के बयान पर उन्होंने कहा, सोमी अली ने सलमान की कि जिसने गुनाह किया है, उसी को माफी मांगनी चाहिए। मैं सोमी अली से यह पूछना चाहता हूं कि अगर सलमान खान को कोर्ट से सजा हुई तो उनकी जगह वह सजा काटेंगी।

 

Tags :
Bishnoi MahasabhaBishnoi Mahasabha President on Salman Khan Black Buck Hunt CaseBishnoi Samaj on Salman KhanJodhpur NewsLawrence BishnoiSalim KhanSalman KhanSomi Ali

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article