मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Salman Khan : सलमान खान पर लॉरैंस बिश्नोई के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप, कहा समाज को दिया पैसो का लालच

Salman Khan : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। लेकिन इसका कारण उनकी कोई आने वाली फिल्म नहीं है बल्कि उनकी निजी ज़िन्दगी है। सलमान खान इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त से...
12:06 PM Oct 24, 2024 IST | Jyoti Patel
Salman Khan

Salman Khan : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। लेकिन इसका कारण उनकी कोई आने वाली फिल्म नहीं है बल्कि उनकी निजी ज़िन्दगी है। सलमान खान इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। सलमान खान पर कई बार हमला करने का प्रयास किया जा चुका है। हाल ही सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। जिसके जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली है। इसके बाद सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद एक्टर की सुरक्षा को और भी ज्यादा सख्त कर दिया गया है।

इस सब के बीच में लॉरेंस बिश्नोई के भाई रमेश बिश्नोई ने एक सलमान खान पर उनके समाज को पैसो का लालच देने का आरोप लगाया है। रमेश ने कहा कि सलमान ने बिश्नोई कम्यूनिटी को पैसे ऑफर किए थे। बता दें कि एक्टर ने साल 1999 में आई फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया था, जिससे कारण बिश्नोई समाज उनसे नाराज है।

सलमान खान पर लगाया ये आरोप

लॉरेंस बिश्नोई के कजिन भाई रमेश ने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान ने उनके समुदाय को पैसे ऑफर किए थे। उन्होंने कहा, 'उनके पिता सलीम खान का कहना है कि लॉरेंस गैंग यह पैसों के लिए कर रही है। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उनका बेटा हमारे समुदाय के पास ब्लैंक चेक लेकर आया था और कहा था कि जो अमाउंट भरना चाहते तो भर लो और इसे ले लो। अगर हम पैसों के भूखे होते तो हमने वह उसी समय ले लिया होता.।

लॉरेंस के साथ खड़ा है पूरा समाज

इस इंटरव्यू में रमेश ने कहा कि जब यह काले हिरण का शिकार हुआ तो इससे पूरा बिश्नोई समुदाय काफी गुस्से में था। उन्होंने कहा हमारा पूरा समुदाय जानवरों को बचाने के लिए कुर्बानी देने को तैयार था। उन्होंने कहा, 'जब सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया तब पूरे बिश्नोई समुदाय का खून खौल गया था। हमने यह मामला कोर्ट पर छोड़ दिया कि वह इसका फैसला करें। लेकिन अगर हमारे समुदाय का मजाक उड़ाया जाएगा तो जाहिर सी बात है कि हमें गुस्सा आएगा। इस घड़ी में हमारा पूरा बिश्नोई समुदाय लॉरेंस बिश्नोई के साथ खड़ा है।

Tags :
Bishnoi communitybollywood newsentertainment newsLawrence BishnoiSalman KhanSalman Khan blackbuck caseSalman Khan moviesधमकीबिश्नोई गैंगसलमान खान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article