मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shahid Kapoor : सलमान खान पर कमेंट को लेकर शाहिद ने दी सफाई कहा: सलमान को डिसरेस्पेक्ट नहीं कर सकता

शाहिद इन दिनों अपनी फिल्म देवा के प्रमोशन में बिजी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान को लेकर कुछ बयान दिया था।
09:39 AM Jan 29, 2025 IST | Jyoti Patel
Shahid Kapoor

Shahid Kapoor :शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म देवा के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच ख़बरें आ रही हैं कि उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान के रवैये को लेकर कुछ बयान दिया था। शाहिद ने कहा था कुछ अभिनेता अपनी उपस्थिति को स्वीकार करने पर जोर देते हैं, जिससे नेटिज़न्स ने अनुमान लगाया कि उनकी टिप्पणी सलमान खान को लेकर थी।

हाल ही में, शाहिद (shahid kapoor) ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को खारिज कर दिया है, और स्पष्ट किया कि उनका कभी भी सलमान को डिसरेस्पेक्ट करने का इरादा नहीं था। शाहिद ने कहा, "कुछ लोगों ने मुझे इसी बात के बारे में पूछते हुए मैसेज किया। मैं बस बात कर रहा था, मैंने इसके बारे में ज़्यादा नहीं सोचा।" उन्होंने कहा कि वह सलमान का बहुत सम्मान करते हैं, उन्होंने कहा, "अगर मैं कटाक्ष करना चाहूँगा, तो यह कभी किसी ऐसे व्यक्ति पर नहीं होगा जो इतना सीनियर हों, मैं उनका बहुत सम्मान करता हूँ।"

पॉडकास्ट से शुरू हुआ विवाद

यह विवाद राज शमानी के पॉडकास्ट से शुरू हुआ था। जहां शाहिद ने कुछ सुपरस्टार्स के बारे में बात करते हुए कहा था, कि कुछ एक्टर्स सेल्फी इम्पोर्टेंस की फीलिंग के साथ किसी जगह पर आते हैं। उन्होंने टिप्पणी की, “आते हैं कुछ लोग ऐसे, कि मैं आ गया हूं टाइप्स। वो दिख जाता है भाई, 30 सेकंड में पता चल जाता है। (कुछ लोग ऐसे चलते हैं जैसे 'मैं यहां हूं।' आप इसे 30 सेकंड के भीतर देख सकते हैं)।"

सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया सलमान पर निशाना

शाहिद के इन कमेंट्स को सोशल मीडिया यूजर्स ने सलमान खान (salman khan) के साथ जोड़ा। जिस पर शहीद ने मामले को शांत करने के लिए सफाई दी है। बता दें, शाहिद कपूर जल्द ही अपनी आगामी फिल्म देवा में नज़र आएंगे, जहाँ वह पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। उनकी पिछली फ़िल्म, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, कृति सनोन के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी थी। इसके अलावा, शाहिद एक आगामी प्रोजेक्ट के लिए प्रशंसित निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ फिर से जुड़ने की तैयारी कर रहे हैं, जिसको लेकर फैंस काफी एक्ससिटेड है।

ये भी पढ़ें : 

Tags :
bollywoodDevaSalman Khanshahid film devashahid kapoorShahid kapoor comment on salman khanshahid kapoor new film

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article