मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shweta Tiwari Dating Rumors : अभिनेत्री श्वेता तिवारी संग नाम जोड़े जाने पर फहमान ने किया रिएक्ट

Shweta Tiwari Dating Rumors : श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी बेहतरीन अदाकारा हैं। श्वेता ने छोटे परदे पर कई सालों तक काम किया है, जिसकी वजह से इन्हे दर्शको का काफी प्यार भी मिला। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ श्वेता...
05:55 PM Jul 20, 2024 IST | Jyoti Patel
Shweta Tiwari Dating Rumors

Shweta Tiwari Dating Rumors : श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी बेहतरीन अदाकारा हैं। श्वेता ने छोटे परदे पर कई सालों तक काम किया है, जिसकी वजह से इन्हे दर्शको का काफी प्यार भी मिला। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ श्वेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। श्वेता तलाकशुदा होने के साथ 2 बच्चों की मां भी हैं। इन दिनों श्वेता और अभिनेता फहमान खान के लिंकअप की खबरें आ रहीं हैं। इन खबरों को खुद फहमान ने एकदम बकवास बताया हैं।

कौन हैं फहमान खान ?

फहमान खान ने अपना एक्टिंग डेब्यू टीवी शो ‘क्या कुसूर है अमला का’ में सहायक भूमिका के साथ किया। उसके बाद इन्होंने ‘मेरे डैड की दुल्हन’ और ‘अपना टाइम भी आएगा’ जैसे हिट शो में अभिनय किया। इतना ही नहीं फहमान स्टार प्लस के सबसे पॉपुलर शो इमली का भी हिस्सा रहे चुके हैं। फिलहाल श्वेता तिवारी के साथ रिश्ते की खबरों को लेकर फहमान सुर्खियों में बने हुए हैं।

साथ कर चुके हैं काम

फहमान ने श्वेता के साथ ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में काम किया था। शूटिंग के दौरान ही श्वेता से उनकी पहली मुलाकात हुई। इस बीच सेट पर दोनों के बीच प्यार के अटकलों की खबरें सामने आई थी। लेकिन हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में फहमान ने श्वेता संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बताया, और लिंकअप की खबरों को बकवास बताया।

इमली से मिली पहचान

फहमान सुम्बुल तौकीर के साथ इमली में भी नज़र आए थे। शो में उन्होंने आर्यन सिंह राठौर की मुख्य भूमिका निभाई थी, उनका यह किरदार दर्शको को खूब पसंद आया था। फहमान का नाम सुम्बुल तौकीर के संग भी काफी जोड़ा गया था, हालांकि बाद में ये रिश्ता भी टूट गया। वे बिग बॉस में सुम्बुल को सपोर्ट करने के लिए कुछ दिन घर के अंदर गए थे। उनकी दोस्ती सुम्बुल के साथ ख़त्म हो गई हैं, लेकिन फिर भी वे उनके संपर्क में रहते हैं।

Tags :
Fahmaan KhanFahmaan Khan on Shweta TiwariShweta TiwariShweta Tiwari AffairShweta Tiwari dating Fahmaan khanShweta Tiwari linkup newsShweta Tiwari news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article