मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shweta Tiwari New Project : श्वेता तिवारी को मिला बड़ा ब्रेक, करण जौहर के अगले प्रोजेक्ट में डॉन की भूमिका में आएंगी नज़र

Shweta Tiwari New Project :अभिनेत्री श्वेता तिवारी टीवी का जाना-माना चेहरा है। श्वेता टीवी पर कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें 'कसौटी जिंदगी की' में निभाए प्रेरणा के किरदार ने घर-घर में पहचान दिलाई। साल की शुरुआत...
11:05 AM Jul 27, 2024 IST | Jyoti Patel
Shweta Tiwari New Project

Shweta Tiwari New Project :अभिनेत्री श्वेता तिवारी टीवी का जाना-माना चेहरा है। श्वेता टीवी पर कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें 'कसौटी जिंदगी की' में निभाए प्रेरणा के किरदार ने घर-घर में पहचान दिलाई। साल की शुरुआत में श्वेता रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आईं थी। इसके अलावा 'सिंघम अगेन' में भी अजय देवगन के साथ नजर आएंगी। हाल ही में उन्हें करण जौहर के साथ बड़ा प्रोजेक्ट मिला है, जिसमे वे डॉन की भूमिका में नज़र आएंगी।

धर्मा प्रोडक्शन के साथ करेंगी काम

श्वेता ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में खुलासा किया और कहा, 'मैं धर्मा प्रोडक्शंस की आगामी वेब सीरीज कर रही हूं। उसमें मैं एक डॉन जैसा किरदार निभा रही हूं, जो साड़ी पहनती है और सिगरेट पीती है। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण भूमिका थी और इसीलिए मैं इसे करने के लिए मैंने हां कर दिया।

इस सीरीज के उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी, उन्होंने कहा मैं हमेशा से कहती हूं, 'वह करो जो तुम्हें पसंद है। उन्होंने कहा मैं टेलीविजन में एक प्रमुख चेहरा रही हूं, लेकिन जब मैं बाहर निकल रही हूं और किसी और चीज में कदम रख रही हूं। एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं जानती हूं कि अगर मुझे किसी निर्देशक या एक्टर के साथ काम करना है तो मुझे छोटी भूमिकाएं स्वीकार करनी होंगी। उन्होंने कहा कि मैं हर पांच साल में अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी शुरुआत करना चाहती हूं।

टीवी एक्ट्रेस होने के कारण कई जगह हुआ भेदभाव

टेलीविजन करियर के दौरान भी उन्होंने फिल्मों में काम किया था। लेकिन यह बिल्कुल भी आसान नहीं था, क्योंकि उन्हें 'कई बार कई जगहों पर' भेदभाव का सामना करना पड़ा था। एक किस्से को याद करते हुए श्वेता ने कहा, 'एक बहुत मशहूर डायरेक्टर हैं, जिनका मैं नाम नहीं लेना चाहती, एक बार उन्होंने मुझे अपनी फिल्म में एक रोल के लिए बुलाया, उन्होंने मुझसे कहा कि यह किरदार मेरे लिए बिल्कुल उपयुक्त है और वह वास्तव में चाहते थे कि मैं इसे करूं और फिर उन्होंने कहा, 'लेकिन समस्या यह है कि आप एक टीवी एक्ट्रेस हैं. मैं कैसे बेचूंगा? मैं प्रोड्यूसर्स को कैसे बोलूंगा कि ये टीवी वाली एक्ट्रेस है?'

आज भी है काम करने का लालच

श्वेता ने कहा कि वे अपने जीवन में बहुत संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि, जो मुझे अच्छा लगता है, मैं वो ही करती हूं। श्वेता ने कहा कि अगर प्रोजेक्ट बहुत अच्छा है तो मैं पैसा नहीं देखती, बस हां कर देती हूं, क्योकि अच्छा काम करने का लालच आज भी है। कभी-कभी जब मैं देखती हूं कि निर्माताओं के पास मेरा खर्च उठाने के लिए बजट नहीं है, तो मैं मुफ्त में काम करने के लिए भी तैयार रहती हूं।

Tags :
Shweta TiwariShweta Tiwari New ProjectShweta Tiwari newsShweta Tiwari next ProjectShweta Tiwari play Don Like CharacterShweta Tiwari with Karan Johar Dharma Productions

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article