मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

सोहा अली खान ने महिला दिवस पर अपने परिवार की महिलाओं को दी बधाई

अभिनेत्री सोहा अली खान ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन महिलाओं को श्रद्धांजलि दी है जो उन्हें प्रेरित करती हैं।
06:09 PM Mar 08, 2025 IST | Jyoti Patel
Women's Day

Women's Day: अभिनेत्री सोहा अली खान ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन महिलाओं को श्रद्धांजलि दी है जो उन्हें प्रेरित करती हैं। सोहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की है। जिसमे उन्होंने अपनी माँ शर्मिला टैगोर और भाभी करीना कपूर सहित अपने जीवन की खास महिलाओं के इमोशनल पोस्ट शेयर किया।

सोहा ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

शनिवार को, सोहा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की, सोहा ने उन महिलाओं को (Women's Day)सम्मानित किया जिन्होंने उनके जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है, उनके प्यार, समर्थन के लिए उनको धन्यवाद भी दिया। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "थोड़ा रुककर अपने परिवार की कुछ अद्भुत महिलाओं के बारे में सोच रही हूं जिन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है! #happywomensday।"

इन तस्वीरों में सोहा ने माँ शर्मिला और अपनी बेटी इनाया एक की फोटोज शेयर की। इसके अलावा उन्होंने एक और मज़ेदार पोस्ट की जिसमे वे अपनी भाभी करीना के साथ लिपस्टिक लगाती हुई नजर आ रही हैं। इसके अलावा सोहा ने अपनी बहन सबा, अपनी माँ और सास के साथ पोज़ देते हुए फोटो शेयर किया ।

फैंस ने किया कमेंट

इस पोस्ट पर फैंस ने भी जमकर प्यार लुटाया एक फैन ने कमेंट किया "सुंदर परिवार। दूसरे ने लिखा आप सभी को ढेर सारा प्यार और खुशियाँ," एक फैन ने कमेंट में लिखा जिन बेहतरीन महिलाओं से मुलाकात की है, उन्हें केवल प्यार और महिला दिवस की शुभकामनाएँ।

सोहा का अगला प्रोजेक्ट

काम की बात करें तो सोहा हाल ही में तनुजा चंद्रा की थ्रिलर सीरीज़ हश हश के साथ ज़ी5 पर कौन बनेगी शिखरवती में नज़र आई थीं। हश हश में सोहा के साथ शाहना गोस्वामी, कृतिका कामरा और जूही चावला भी मुख्य भूमिका में थीं। आपको बता दें, सोहा अपने पति अभिनेता कुणाल खेमू के साथ अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहीं है।

ये भी पढ़ें :

 

Tags :
family photographsInternational Women's Daykareena KapoorSharmila TagoreSoha Ali Khansoha ali khan saif ali khan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article