मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

South Film Shooting : विजय देवराकोंडा की फिल्म की शूटिंग के बीच हाथियों ने मचाया, बंद करनी पड़ी शूटिंग

South Film Shooting : साउथ सुपरस्टार विजय देवराकोंडा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म VD 12 की शूटिंग में बिजी है। हाल ही में वे केरल में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस बीच में ही दो हाथी सेट पर...
01:56 PM Oct 07, 2024 IST | Jyoti Patel
South Film Shooting

South Film Shooting : साउथ सुपरस्टार विजय देवराकोंडा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म VD 12 की शूटिंग में बिजी है। हाल ही में वे केरल में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस बीच में ही दो हाथी सेट पर पहुंच कर लड़ने लगे, जिसके कारण शूटिंग बीच में रोकनी पड़ी। आपको बता दें,केरल के कोठामंगलम के पास फिल्म की शूटिंग चल रही थी। निर्माता भूतथानकेट्टू जंगल के पास दो हाथियों के साथ दृश्यों की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन इन दोनों हाथियों की सेट पर लड़ाई हो गयी जिसेक कारण सेट पर भागदौड़ मच गई थी। जिसके कारण शूटिंग को बीच में रोक दिया गया।

हाथियों के कारण रोकनी पड़ी शूटिंग

निर्देशक गौतम तिन्नानुरी की फिल्म में एक सीन हाथियों के साथ शूट करना था। जिसके कारण फिल्म की यूनिट ने दो हाथी बुलवाये थे,और शूटिंग स्टार्ट भी कर दी गई। यह शूटिंग केरल के कोठामंगलम में हो रही थी। शूटिंग के दौरान अचानक से दोनों हाथियों लड़ाई हो गई, जिसके चलते शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा। इस दौरान क्रू ने हाथियों को कंट्रोल करने की कोषसिंह भी की लेकिन वो नाकाम रही। इस दौरान एक हाथी घायल हो गया और दूसरा जंगल में भाग गया।

वन अधिकारियों की टीम पहुंची मौके पर

इस  घटना की जानकारी टीम ने तुरंत वन अधिकारियों को दी। जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथी को ढूंढ लिया गया। फिलहाल फिल्म की शूटिंग अस्थायी रूप से रोक दी गई है।आपको बता दें वीडी 12 जासूसी थ्रिलर है, जिसकी लगभग 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म रिलीज डेट 28 मार्च, 2025 रखी गई है।

बाद में बनेगा दूसरा पार्ट

आपको बता दें, कि खबर है कि 'वीडी 12' को दो पार्ट में रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है, कि इसका पहला पार्ट हिट होने के बाद ही इसका दूसरा पार्ट बनाया जाएगा।

Tags :
Bollywood Hindi NewsBollywood News in HindiEntertainment News in Hindivd 12 behind the scenesvd 12 release datevd 12 trailerVijay deverakondavijay deverakonda movies

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article