मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Talent Got Pakistan : पाकिस्तानी शो हुआ ट्रोल, समय रैना के शो की नकल करने पर उड़ रहा है मजाक

इन दिनों यूट्यूब की दुनिया में समय रैना का पॉपुलर यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लैटेंट छाया हुआ है। फैंस इस शो को काफी प्यार
04:44 PM Dec 09, 2024 IST | Jyoti Patel
Talent Got Pakistan

Talent Got Pakistan : इन दिनों यूट्यूब की दुनिया में समय रैना का पॉपुलर यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लैटेंट छाया हुआ है। फैंस इस शो को काफी प्यार दे रहें हैं, ये शो इतना पसंद किया जा रहा है, कि अक्सर इसके वीडियो ट्रेंडिंग पर चलते हैं। आप सभी ने कभी न कभी इस शो के एपिसोड जरूर देखे होंगे। इस शो के कई क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल होते हैं। इतना ही नहीं इस शो में कई जान-माने चेहरे भी बतौर जज हिस्सा लेते हुए नजर आते हैं। शो कॉन्सेप्ट काफी सिंपल है। शो में कंटेस्टेंट आते हैं और तय समय पर अपना टैलेंट दिखाते हैं। इसके बाद सभी जज उन्हें 10 में से नंबर देते हैं और सभी नंबरों को जोड़कर एक औसत निकाला जाता है। इसके बाद कंटेस्टेंट के नंबरों का मिलान उनके शो से पहले खुद को दिए गए नंबरों से किया जाता है और नंबर मैच होने पर उन्हें शो कि टिकट से मिले पैसे इनाम के रूप में दिए जाता हैं।

टैलेंट गोट पाकिस्तान

इंडियाज गोट लटेंट की नक़ल करते हुए पाकिस्तान ने 'टैलेंट गॉट पाकिस्तान' नाम का शो शुरू किया है। इस दौरान शो के एक कंटेस्टेंट ने शो के जज की टांग खींची। दरअसल कंटेस्टेंट शो से प्राइज मनी के लिए कुछ सवाल करता है। इस दौरान जज कहते हैं, 'यहां कोई प्राइज नहीं है। क्या हमने कुछ अनाउंस किया?' यह सुनने के बाद कंटेस्टेंट कहता है, 'समय को कॉपी कर रहे हो तो प्राइज मनी भी कॉपी कर लेते ना!' जिसका सीधा मतलब है 'अगर आप समय रैना की कॉपी कर रहे हैं तो आपको प्राइज मनी का आइडिया भी कॉपी कर लेना चाहिए था।' यह लाइन सुनते ही दर्शक शोर मचाना शुरू कर देते हैं। जज ने जवाब देते हुए कहा, 'इंडिया की इकोनॉमी देख। यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर उड़ रहा है मजाक

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग जमकर वीडियो को लाइक और शेयर कर रहें हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "इन्हें अपने लोगों से भी सम्मान नहीं मिल रहा है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "भिकारी गॉट लेटेंट।" तीसरे यूजर ने लिखा, "पुरस्कार 2 किलो आटा और 1 किलो दाल है। "लेटेंट की सबसे बड़ी खासियत पॉइंट सिस्टम है जिसके ज़रिए पुरस्कार राशि तय की जाती है।

ये भी पढ़ें : The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा शो में रेखा ने किया अमिताभ बच्चन को याद, कहा वो शख्स

Tags :
INDIAIndia's Got LatentPakistanPakistani judgeSamay RainaSamay Raina fans"Samay Raina's YouTube showTalent Got PakistanTrendingtrolledviral momentviral videoyoutube

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article