मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Tejasswi Karan Breakup: 3 साल की डेटिंग के बाद तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का हुआ ब्रेकअप! सामने आई वजह

Tejasswi Karan Breakup: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अपने ब्रेकअप की खबरें को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। ऐसे में कुछ दिन पहले भी इनकी ब्रेकअप की खबरे सामने आई थी, परन्तु चंद घंटे बाद ही दोनों ने कुछ...
11:53 AM Jun 26, 2024 IST | Anjali Soni
Tejasswi Karan Breakup(photo-google)

Tejasswi Karan Breakup: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अपने ब्रेकअप की खबरें को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। ऐसे में कुछ दिन पहले भी इनकी ब्रेकअप की खबरे सामने आई थी, परन्तु चंद घंटे बाद ही दोनों ने कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर इस खबर को गलत साबित कर दिया है। अब ऐसे में एक बार दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आई हैं। जिसमें दोनों के एक करीबी दोस्त ने इस बात का खुलासा किया है कि कपल अब साथ नहीं है। लेकिन अभी कपल इस बात को छिपा रहे हैं।

करीबी ने किया खुलासा

करण और तेजस्वी के करीबी साथी ने खुलासा किया कि 'करण और तेजस्वी अब एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट नहीं कर रहे, इन दोनों का ब्रेकअप हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। इन दोनों के ब्रेकअप की असली वजह तो नहीं पता है, बस इतना पता है कि दोनों के बीच छोटी फाइट कुछ वक्त से जरूर हो रही थी.' इसके बाद ये कन्फर्म हो गया है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।

छिपा रहे हैं ब्रेकअप का कारण

ब्रेकअप के बाद दोनों पब्लिक में स्पॉट नहीं हुए है, मीडिया से भी दोनों बहुत दूर है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों तीन साल से पॉवर कपल रहे हैं, अब ब्रेकअप के बाद फैंस इनकी ब्रेकअप की खबरें बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। अभी कपल अपनी ब्रेकअप की खबर को रिवील नहीं करने वाले हैं, परन्तु इस खबर को सुनने के बाद सभी फैंस बेहद निराश हो गए है।

बिगबॉस में शुरू हुई थी कपल की लव स्टोरी

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लवस्टोरी 'बिग बॉस 15' में शुरू हुई थी। दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था, शो के खत्म होने के बाद भी कपल को कई बार स्पॉट भी किया था। इतना ही नहीं, कपल ने दुबई में एक साथ घर भी खरीदा था। दोनों ने शादी के बारे में सोचा नहीं है, दोनों अपने काम को लेकर काफी बिजी थे।

Tags :
"Tejasswi Karan break up 3 years of relationship""Tejasswi Karan break up revealed source""Tejasswi Karan Broken Up""Tejasswi Karan ends relationship""करण कुंद्रा"तेजस्वी प्रकाश"Tejasswi Karan breakup"

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article