मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा शो में रेखा ने किया अमिताभ बच्चन को याद, कहा वो शख्स

बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा रेखा नेटफ्लिक्स के मशहूर शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में नजर आई।
03:57 PM Dec 08, 2024 IST | Jyoti Patel
The Kapil Sharma Show

The Kapil Sharma Show : बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा रेखा नेटफ्लिक्स के मशहूर शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में नजर आई। रेखा ने शो में कपिल शर्मा के साथ खूब मस्त मजाक किया। आपको बता दें, रेखा बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से है, जो आज भी अपनी अदाओं और ख़ूबसूरती के लिए मशहूर हैं। बॉलीवुड में उन्होंने अपना एक अलग पहचान बनाई है। हाल ही में कपिल शर्मा शो में रेखा दिखाई दी, जिसके क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहें हैं। फैंस का कहना है की रेखा ने शो पर अमिताभ बच्चन को कई बार याद किया। आइये हम आपको बताते हैं, आखिर क्या है पूरा माजरा।

अमिताभ को लेकर कही ये बात

इस दौरान एक फैन ने रेखा से एक सवाल पूछा कि, 'साउथ इंडियन होकर आपने फिल्म सुहाग में काफी अच्छा गुजराती डांडिया किया था। ये आपने कैसे सीखा?'रेखा ने अपने फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'इस फिल्म में जो मेरे सामने थे, वो शख्स ऐसे हैं कि उनके सामने अपने आप ही डांस निकल जाता है। डांडिया क्या, उनके सामने तो अंग-अंग थिरकने लगता है।

बता दें कि, फिल्म सुहाग में रेखा के साथ अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे। लेकिन रेखा ने बिना बिग बी का नाम लिए हुए उनकी जमकर तारीफ की। आपको बता दें, सुहाग फिल्म बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। सुहाग फिल्म 45 साल पहले बड़े परदे पर रिलीज हुई थी।

कपिल के साथ की मस्ती

इसके अलावा रेखा इस एपिसोड में कपिल शर्मा की उनकी इंग्लिश के लिए खिंचाई करि हुई नजर आई। रेखा ने कपिल के सामने इंग्लिश के कुछ शब्द बोले जो कि कपिल समझ नहीं पाए। ये सुनकर रेखा की हंसी छूट गई और उन्होंने कहा कि, 'अब तक आपको सीख लेनी चाहिए थी।' तब कपिल ने इंग्लिश में जवाब दिया और कहा कि अब पहले से काफी सीख चुके हैं। रेखा ने कहा, 'I know, I know, you can talk English, you can walk English.' बता दें कि, ये अमिताभ बच्चन की फिल्म 'नमक हलाल' का डायल़ॉग है। इस एपिसोड को लेकर फैंस अंदाजा लगा रहें हैं, की रेखा ने बिना नाम लिए अमिताभ बच्चन को शो के दौरान कई बार याद किया।

ये भी पढ़ें : Govinda on Kapil Sharma Show : कृष्णा और गोविंदा का सात साल पुराना झगड़ा हुआ खत्म, जाने क्या है पूरा मामला

Tags :
Amitabh Bachchanamitabh bachchan kbc 16Kapil Sharmakbckbc 16Rekharekha ageRekha Amitabh Bachchanrekha Amitabh bachchan love storyrekha husbandrekha love storyrekha newsrekha sindoorsuhaagsuhaag filmThe Great Indian Kapil ShowThe Great Indian Kapil Show episodeThe Great Indian Kapil Show latest episodeThe Great Indian Kapil Show news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article