मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bollywood Couple Therapy : शादी के अगले दिन ही इस बॉलिवुड कपल को लेनी पड़ी थी कपल थेरेपी

Bollywood Couple Therapy : बॉलीवुड के जाने माने फिल्म डायरेक्टर, एक्टर, सिंगर फरहान अख्तर को कौन नहीं जानता है। फरहान ने अपनी पहली शादी टूटने के बाद वीजे शिबानी दांडेकर के साथ दूसरी शादी की थी। दोनों ने 2022 में...
12:40 PM Sep 21, 2024 IST | Jyoti Patel
Bollywood Couple Therapy

Bollywood Couple Therapy : बॉलीवुड के जाने माने फिल्म डायरेक्टर, एक्टर, सिंगर फरहान अख्तर को कौन नहीं जानता है। फरहान ने अपनी पहली शादी टूटने के बाद वीजे शिबानी दांडेकर के साथ दूसरी शादी की थी। दोनों ने 2022 में शादी रचाई थी। फरहान और शिबानी ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2022 में शादी कर ली थी। हाल ही में इस कपल को एक पॉडकास्ट में देखा गया, जहां इन्होने अपनी निजी जिंदगी से जुडी हुई बातें शेयर की।

उन्होंने अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर बहुत सी बातें की कैसे दोनों की मुलाकत हुई फिर कैसे बात शादी तक पहुंची। इस दौरान उन्होंने चुकाने वाला खुलासा किया, उन्होंने बताया की वे शादी के 24 घंटे बाद ही थेरेपिस्ट के पास पहुंच गए थे। इतना ही नहीं ये सब देख कर उनके थेरेपिस्ट को भी काफी हैरानी हुई थी।

रिया चक्रवती के पॉडकास्ट में किया खुलासा

शिबानी और फरहान हाल ही में रिया चक्रवती के पॉडकास्ट में पहुंचे। जहाँ उन्होंने बताया की शादी के 24 घंटे बाद ही दोनों थेरेपी के लिए पहुंच गए थे। जिसे देखकर उनका थेरेपिस्ट हैरान रह गया, उसने कहा की आपकी अभी शादी हुई है। इस बारे में आगे बताते हुए शिबानी ने बताया की हमारी शादी सोमवार को हुई थी, और हमारा अगला अपॉइंटमेंट बुदवार का था जिसके चलते उन्हें शादी के जस्ट बाद थेरेपिस्ट के पास जाना पड़ा था।

कोर्टशिप पीरियड्स से ले रहे थे थेरेपी

शिबानी ने थेरेपी के बारें में बताते हुए कहा की वे दोनों कोर्टशिप पीरियड्स से ही थेरेपी ले रहें थे। उन्होंने कहा की थेरेपी लें लेना बिलकुल जिम जाने जैसे होता है, आपको इसपर लगातार काम करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा की कभी-कभी थेरेपी सेशन में उन दोनों के पास कोई बात करने के लिए नहीं होती थी, लेकिन कभी उन्हें एक घंट से भी ज्यादा का समय बात करने के लिए चाहिए था। आपको बता दें रिया चक्रवती और शिबानी बहुत अच्छे दोस्त हैं।

तर्क करने में मदद करती है थेरेपी

शिबानी ने ने बताया की थेरेपी आपको तर्क-वितर्क करने में काफी मदद करती है। उन्होंने कहा जब भी किसी कपल की लड़ाई होती है, तो वे उसे घर पर सुलझाना चाहते हैं। लेकिन फरहान उस बात पर सिर्फ थेरेपी वाले दिन ही बात कर करते हैं। वो उस दिन ही इस बात पर चर्चा करते हैं। इसलके लिए वे थेरेपी वाले दिन के लिए इन्तजार करते हैं।

Tags :
couple therapyfarhan akhtar upcoming moviesfarhan akhtar"farhan shibani went for couple therapy soon after marriageRiya chakrabortyriya chakraborty boyfriendriya chakraborty podcastshibani dandekar

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article