मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bigg-Boss18 : इस बार बिग-बॉस के घर में जा रहें हैं ये जाने-माने सितारे, देखें बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट

Bigg-Boss18 : इन दिनों बिग-बॉस 18 को लेकर आए दिन कोई ना कोई नई खबर आती रहती है। हाल ही में बिग-बॉस के इस नए सीजन का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था। सोशल मीडिया पर आए दिन घर में आने...
04:10 PM Sep 18, 2024 IST | Jyoti Patel
Bigg-Boss18

Bigg-Boss18 : इन दिनों बिग-बॉस 18 को लेकर आए दिन कोई ना कोई नई खबर आती रहती है। हाल ही में बिग-बॉस के इस नए सीजन का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था। सोशल मीडिया पर आए दिन घर में आने वाले सदस्यों से जुडी खबरें आती रहती है। टीवी का बहुचर्चित और विवादित शो हर बार किसी ना किसी कारण के चलते चर्चा में बना रहता है। हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज हुआ जिसमे सलमान खान बतौर होस्ट नजर आए। आपको बता दें अभी तक चैनल ने शो में आने वाले एक भी कंटेस्टंट का नाम रिवील नहीं किया है।

सलमान करेंगे होस्ट

प्रोमो आने के बाद शो से जुड़ी ख़बरों ने और जोर पकड़ लिया है। सलमान खान होस्ट होंगे ये कन्फर्म होने के बाद अब लोगों का ध्यान कंटेस्टेंट्स पर है। खबरों की माने तो इस शो का प्रीमियर 5 अक्टूबर को होगा। फाइनल कंटेस्टेंट्स में फिलहाल टीवी एक्टर धीरज धूपर का नाम सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर आए दिन शो के प्रतिभागियों की लिस्ट सामने आती हैं। जिसमे निया शर्मा के नाम के भी काफी चर्चे हैं। खबर तो यहां तक भी है, कि खतरों के खिलाड़ी फिनाले में उनको बिग बॉस 18 का पहला कन्फर्म सदस्य घोषित किया जाएगा। हाल ही में एक बिगबॉस कि खबर से जुड़े इंस्टाग्राम अकाउंट से टेंटेटिव कंटेस्टेंट्स की लिस्ट शेयर की गई है। आइये जानते हैं कौन कौन शामिल है, इस लिस्ट में।

इन नामों पर चल रही है चर्चा

बिग बॉस फैंस को शो के शुरू होने का बेसब्री से इन्तजार है। वे इस नए सीजन के लिए एक्साइटेड हैं। शो से जुड़े कई अपडेट्स सोर्सेज के जरिये बाहर आ रहे हैं। अब बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले इंस्टा हैंडल खबरी ने कंटेस्टेंट्स की एक लिस्ट जारी की है। हालांकि यह लिस्ट ऑफिशियल नहीं है पर लोग इस पर बात कर रहें हैं।

टेंटेटिव कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

इस बार बिगबॉस में फिल्म अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर, टीवी एक्टर धीरज धूपर, पंजाबी सिंगर और एक्टर कनिका मान, टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस निया शर्मा के अलावा शोएब इब्राहिम, चाहत पांडे, श्रीरामा चंद्रा, दिग्विजय राठी, कशिश कपूर, जान खान, सोनल वेंगुर्लेक, मैक्सटर्न, रित्विक धनजानी, समीरा रेड्डी के साथ तहलका की वाइफ दीपिका का नाम भी सामने आ रहा है।

Tags :
Big Boss 18 Confirm Contestent listbig boss 18 dateBigg Boss 18Bigg Boss 18 updateBigg Boss 18 updated contestent listdheeraj dhooparNia Sharma bigg bossSalman Khan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article