मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Tiger Shroff : टाइगर श्रॉफ ने डेंगू से रिकवर होने के बाद शेयर की फोटो, फैंस ने कमेंट्स में पूछा हालचाल

हीरोपंती से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में एक्शन हीरो के रूप में अपनी अलग धाक जमाई है।
04:18 PM Jan 06, 2025 IST | Jyoti Patel
Tiger Shroff

Tiger Shroff : हीरोपंती से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में एक्शन हीरो के रूप में अपनी अलग धाक जमाई है। हाल ही में टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिस के बाद से उनके फैंस काफी परेशान हो गए। आपको बता दें, अभी कुछ दिनों पहले टाइगर डेंगू की चपेट में आ गए थे, जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर देखने को साफ़ मिल रहा है। इस गंभीर बीमारी से उभरने के बाद टाइगर श्रॉफ ने अपनी एक पिक शेयर की है, इस पिक को देखकर टाइगर श्रॉफ के फैन्स उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद नजर आ रहे हैं। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी इतनी परेशानी एक बाद भी टाइगर ने अपनी फिटनेस को मेन्टेन किया हुआ है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से खुद की एक फोटो शेयर की है। इस पिक के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ये पिक उन्होंने डेंगू के बुखार से उभरने के एक दिन बाद ली थी। इसके बाद उन्होंने स्कूल का इमोजी भी शेयर किया है, इस इमोजी में टाइगर श्रॉफ ब्लू कलर के बॉक्सर में दिख रहे हैं। इसके अलावा इस फोटो में टाइगरर अपने सिक्स पैक एब्स को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो में उनके परफेक्टली फिट सिक्स पैक एब्स, चेस्ट, बाइसेप और आर्म्स साफ दिख रहे हैं।

फैंस ने पूछा हालचाल

आपको बता दें, टाइगर की फोटो को देखने के बाद उनके कुछ फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी परेशान भी हो गए हैं। असल में टाइगर श्रॉफ का डील डौल भले ही परफेक्ट दिख रहा हो ,लेकिन उनका चेहरा बहुत पतला और मुरझाया दिख रहा है। जिसे देखकर एक फैन ने लिखा कि लड़का तो पूरा सूख गया है। एक यूजर ने उनकी तारीफ में लिखा कि डेंगू के बावजूद भी आप इनक्रेडिबल दिख रहे हैं। कुछ यूजर्स ने उनका हाल चाल भी पूछा है। एक यूजर ने लिखा कि अब आप कैसे हैं। टाइगर श्रॉफ की इस पोस्ट को महज आधे घंटे में 96 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक कर दिया था।

आगामी प्रोजेक्ट

अभिनेता टाइगर श्रॉफ एक्शन फ्रैंचाइज़ी बागी के चौतरहे भाग में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन ए हर्ष करेंगे और इसका निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट बैनर के तहत किया जाएगा। इससे पहले भी इस सीरीज की फिल्मो में हम टाइगर का ज़बरदस्त एक्शन देख चुके हैं।

ये भी पढ़ें : Yuzvendra Chahal Instagram Post :तलाक की खबरों के युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर किया इमोशनल पोस्ट

Tags :
actor tiger shrofftiger shrofftiger shroff bodytiger shroff denguetiger shroff fitnesstiger shroff fitness mantratiger shroff healthtiger shroff health updatetiger shroff moviesएक्टर टाइगर श्रॉफटाइगर श्रॉफटाइगर श्रॉफ डेंगूटाइगर श्रॉफ फिटनेसटाइगर श्रॉफ फिटनेस मंत्रटाइगर श्रॉफ फिल्मेंटाइगर श्रॉफ बॉडीटाइगर श्रॉफ हेल्थटाइगर श्रॉफ हेल्थ अपडेट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article