मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Tripti Dimri : जाने इस महिला का क्यों फूटा तृप्ति डिमरी पर गुस्सा, बोली मुँह कला करो इसका

Tripti Dimri  : एनिमल मूवी के बाद रातोरात स्टार बनी तृप्ति डिमरी इन दिनों चारों ओर छाई हुई हैं। एनिमल फिल्म से तृप्ति डिमरी को बड़ी पहचान मिली है। हालांकि इससे पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मो में काम कर चुकी...
02:34 PM Oct 02, 2024 IST | Jyoti Patel
Tripti Dimri 

Tripti Dimri  : एनिमल मूवी के बाद रातोरात स्टार बनी तृप्ति डिमरी इन दिनों चारों ओर छाई हुई हैं। एनिमल फिल्म से तृप्ति डिमरी को बड़ी पहचान मिली है। हालांकि इससे पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मो में काम कर चुकी हैं, लेकिन एनिमल मूवी उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इसके बाद तृप्ति ने विक्की कौशिक के साथ आई उनकी फिल्म बैड न्यूज़ से काफी सुर्खिया बटोरी। इन दिनों वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं।इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव नजर आने वाले हैं।

आपको बता दें हाल ही में तृप्ति का में जयपुर में एक इवेंट था, जिसमे वे नहीं पहुंची। इसको लेकर गुस्साई एक महिला ने कहा कि वे तृप्ति के खिलाफ लीगल एक्शन लेगी। इतना नहीं नहीं इस महिला ने एक्ट्रेस के पोस्टर पर कालिख पोती और उनकी फिल्मों को बायकॉट करने की भी मांग की, इनका कहना हिअ की तृप्ति ने इस इवेंट के लिए भारी भरकम फीस चार्ज की थी, बावजूद इसके उन्होंने कमिटमेंट पूरा नहीं किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं वीडियो

हाल ही में वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। जिसमें एक महिला को बहुत गुस्से में देखा जा सकता है, वह कहती है, "कोई इसकी मूवीज नहीं देखेगा। कमिटमेंट करके ये लोग आते नहीं हैं, टाइम मैनेजमेंट आना चाहिए। कौन-सी बड़ी सेलिब्रिटी बनी है? कोई जानता भी नहीं है इसका नाम हम तो आए थे देखने की कौन है ये, अभी तक कोई जानता नहीं है और ये उसकी जिंदगी है। वो सेलिब्रिटी कहलाने लायक बिल्कुल भी नहीं है।

इतना ही नहीं एक वीडियों में इवेंट ऑर्गनाइजर तृप्ति के पोस्टर पर कालिख पोतते हुए दिखाई दे रही है। कुछ महिलाओं को 'मुंह काला करो इसका' चिल्लाते हुए भी सुना जा सकता है।

पैसे लेकर नहीं आने का लगा इल्जाम

वहां मौजूद एक महिला ने बताया कि यह डील 5.5 लाख रुपए में तय हुई थी। उसने कहा, "जयपुर को तृप्ति डिमरी का बहिष्कार करना चाहिए, इतना ही नहीं इस महिला ने कहा की हम उनपर केस करेंगे। उन्होंने बताया की मैंने आधा पैसा ट्रांसफर कर दिया था और दूसरा आधा ट्रांसफर करने ही वाली थी, लेकिन मैंने रोक दिया क्योंकि वे मुझे 5 मिनट इंतजार करने के लिए कह रहे थे। मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन मैंने उन्हें आधा पैसा दे दिया और उनके पास अभी भी आधा पैसा है।

काम की बात करें तो तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर 2024 को बड़े परदे पर रिलीज होने जा रही हैं। इसके साथ ही वे कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' में भी नजर आएंगी। इतना ही नहीं, सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' में भी उन्हें देखा जाएगा। एनिमल के बाद से तृप्ति की झोली में कई बड़ी फिल्मे आ गई हैं

 

Tags :
animal actressfans angry on tripti dimrirajkummar raoTripti Dimritripti dimri agetripti dimri boyfriendtripti dimri careertripti dimri factstripti dimri familytripti dimri filmstripti dimri heighttripti dimri instagramtripti dimri jaipur eventtripti dimri latest newstripti dimri latest videotripti dimri newstripti dimri photostripti dimri songstripti dimri upcoming filmstripti dimri videotripti dimri viral videovicky vidya ka woh wala videovicky vidya ka woh wala video trailer

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article