मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Vaani Kapoor Accident : फिल्म की शूटिंग के बीच वाणी कपूर का हुआ एक्सीडेंट, टला बड़ा हादसा

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
04:13 PM Nov 18, 2024 IST | Jyoti Patel
Vaani Kapoor Accident

Vaani Kapoor Accident: बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। फिल्म शुद्ध, देसी, रोमांस से वाणी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत भी लीड रोल में नजर आये थे। इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में हुई थी। आपको बता दें, इन दिनों वाणी अपनी आगामी फिल्म अबीर-गुलाल फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। जिसके लिए भी वाणी जयपुर में शूटिंग कर रही हैं। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वाणी के साथ एक हादसा हो गया है,फिल्म की शूटिंग करते समय वाणी का एक्सीडेंट हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक्सीडेंट 17 नवंबर की सुबह हुआ था। वाणी जयपुर के बापू बाजार में फिल्म लका एक सीन शूट कर रही थी , इस सीन में वाणी को स्कूटी चलनी थी। लेकिन शूटिंग के दौरान वाणी की स्कूटी सीधा पुलिस की गाड़ी में टकरा गई, जिसके कारण शूटिंग वहीं रोकनी पड़ी। बता दें, यह कोई बड़ा हादसा नहीं था।

स्कूटी चलाना सीख रही थी वाणी

इस फिल्म में वाणी के साथ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान नजर आएंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें, वाणी फिल्म के किसी सीन के लिए स्कूटी चलना सीख रही थी, और इसकी प्रैक्टिस चल रही थी। उसी प्रैक्टिस के दौरान वाणी की स्कूटी वहां खड़ी पुलिस की गाड़ी से टकरा गई। इस घटना ने वहां पर थोड़ी देर के लिए हंगामा मचा दिया था। सेट पर मौजूद हर कोई डर गया था, लेकिन जब टीम ने चेक किया तो सब सही था। लेकिन इस सबके चालते शूटिंग को बीच में रोकना पड़ा अब यह सीन आज यानी 18 नवंबर को शूट किया जाएगा।

8 साल बाद फवाद खान की वापसी

इस फिल्म में आपको वाणी कपूर के साथ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ नजर आएंगे। पाकिस्तान एक्टर्स को इंडिया में बैन कर दिया गया था, लेकिन अब लगभग 8 साल बाद फवाद बॉलीवुड के पर्दे पर नजर आएंगे। ऐसे में फैंस उनके कमबैक के लिए एक्साइटेड हैं। फवाद बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे खूबसूरत, कपूर एंड संस, ऐ दिल है मुश्किल में काम कर चुके हैं। इन फिल्मों में फवाद के काम को काफी पसंद किया गया था। इतना ही नहीं फवाद को दर्शको का भी बहुत प्यार मिला था। इसके अलावा, वाणी वॉर, चढ़ीगढ़ करे आशिकी, बेल बॉटम, खेल खेल में जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें : Pushpa-2 Trailer Release :'पुष्पा -2' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, बेकाबू फैंस पर करना पड़ा लाठीचार्ज

 

Tags :
entertainment newsvaani kapoor accidentvaani kapoor fawad khan movievaani kapoor jaipur shootingvaani kapoor photosअबीर-गुलालअबीर-गुलाल शूटिंगएक्सीडेंटवाणी कपूरवाणी कपूर एक्सीडेंट"वाणी कपूर जयपुर में शूटिंगवाणी कपूर फवाद खान मूवीवाणी कपूर स्कूटी एक्सीडेंट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article