Varun Dhawan Baby Girl: वरुण धवन के घर आई लक्ष्मी, पोस्ट शेयर कर जाहिर की पापा ने खुशी
Varun Dhawan Baby Girl: वरुण धवन और नताशा दलाल जिनकी लव स्टोरी का तो हर कोई दीवाना है। दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। बता दें कि कपल ने 2021 में शादी की थी। अब शादी के तीन साल बाद कपल के घर खुशियां आई हैं। नताशा ने 3 जून को बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद सभी कपल को जमकर बधाई दे रहे हैं। माता पिता के साथ घर के सभी लोग इस बात से बेहद खुश है। इसके साथ ही पापा वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है।
वरुण ने किया बेटी के लिए पहला पोस्ट
वरुण ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बहुत ही प्यारा पोस्ट शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा 'हमारी बिटिया रानी का आगमन हो चुका है। आप सब का बहुत बहुत आभार बेटी और उनकी मां के लिए दुआएं करने के लिए। हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।' इसके बाद सभी फैंस और स्टार्स वरुण धवन और नताशा दलाल को पैरेंट्स बनने के लिए बधाई दे रहे हैं।
इस दिन हुई थी कपल की शादी
वरुण और नताशा 24 जनवरी, 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। कपल ने एक निजी समारोह में शादी की। इस समय कोरोनोवायरस महामारी चल रही थी, जिसके कारण कपल ने परिवार के कुछ सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में अलीबाग में शादी की थी। साथ ही एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'बेबी जॉन' फिल्म में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म ए कालीस्वरन द्वारा निर्देशित और मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। फिल्म बेहद मनोरंजक होने वाली हैं। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव अहम किरदार निभाने वाले हैं।