मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Vickey Kaushal : विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना ने 'छावा' की रिलीज से पहले स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

अभिनेता विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'छावा' के प्रमोशन में बिजी है।
11:09 AM Feb 11, 2025 IST | Jyoti Patel
Vickey Kaushal

Vickey Kaushal : अभिनेता विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'छावा' के प्रमोशन में बिजी है। इस दौरान हाल वे कई धार्मिक स्थानों पर दर्शन के लिए भी पहुंचे। हाल ही में कुछ दिन पहले विक्की ग्रिशनेश्वर ज्योतिर्लिंग भी आशीर्वाद लेने पहुंचे। इसके अलावा हाल ही में रश्मिका और विक्की गोल्डन टेम्पल भी अरदास करने पहुंचे। विक्की इस दौरे की फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की।

विक्की और रश्मिका स्वर्ण मंदिर में की अरदास

सोमवार को, विक्की और रश्मिका ने स्वर्ण मंदिर का दौरा किया और 'छावा' टीम के साथ वहां अरदास की। विक्की ने इंस्टाग्राम पर स्वर्ण मंदिर की कई तस्वीरें पोस्ट कीं और हरमंदिर साहिब में प्रार्थना करने के अपने यादगार अनुभव को साझा किया।

उन्होंने लिखा, "#श्रीहरमंदिरसाहिब में कुछ खास बात है! शांति, दिव्यता, प्रार्थना की शक्ति। जैसा कि हम दुनिया में #छावा ला रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि यह इस पवित्र स्थान से प्रेरित शक्ति और भक्ति का एक अंश भी दर्शाएगा। रब्ब मेहर बख्शे। सतनाम वाहेगुरु।"

फिल्म के लिए पूरी टीम की लगती है मेहनत

जयपुर में फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान विक्की ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने इस भूमिका के लिए किस तरह से तैयारी की। उन्होंने कहा, "एक बायोपिक के लिए न केवल एक अभिनेता बल्कि पूरी टीम को काफ़ी तैयारी करनी पड़ती है। ऐतिहासिक विषय पर काम करना काफ़ी चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि इसका बजट काफ़ी बड़ा होता है और स्क्रीन पर एक अलग युग को पेश करना होता है।

शारीरिक तैयारी नहीं बल्कि मानसिक तैयारी भी जरुरी

विक्की ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "एक अभिनेता के तौर पर, तैयारी सिर्फ़ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक भी होती है। एक्शन ट्रेनिंग, बॉडीबिल्डिंग ट्रेनिंग और इतिहास पर शोध करना भी शामिल था क्योंकि उस दौर को समझना ज़रूरी था। यह फ़िल्म एक पीरियड ड्रामा है जो छत्रपति संभाजी महाराज की पौराणिक कहानी को दर्शाती है, जिसका किरदार विक्की कौशल ने निभाया है। यह साहसी मराठा शासक के शानदार शासनकाल को दिखती है, जिसकी शुरुआत 1681 में उनके राज्याभिषेक से होती है। यह फिल्म 14 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें : Saif Ali Khan : सैफ अली खान हुए हमले के बाद तैमूर ने पूछा ये सवाल, जानिए पूरा मामला...

Tags :
Chhaavachhaava castchhaava release dateGolden Templeperiod dramarashmika mandannaVicky Kaushal

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article