आखिर क्यों रोई वायरल गर्ल मोनालिसा ? जाने क्या है पूरा मामला
Viral Girl Monalisa: महाकुंभ से फेमस हुई मोनालिसा की जिंदगी रातोरात बदल गई। इन दिनों वे अपनी फिल्म आगमी फिल्म के लिए ट्रेनिंग कर रही हैं। तो वह सोशल मीडिया पर अक्सर ही रील शेयर करती रहती हैं। वे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। मोनालिसा इंस्टाग्राम पर कभी अपनी ट्राइंग से जुडी अपडेट शेयर करती हैं तो कभी गानों पर परफॉर्म करती हुई रील। हाल ही में मोनालिसा एक वीडयो शेयर किया जिसमे में वो काफी भावुक दिखाई दी। आइए जानतें हैं आखिर मोनालिसा की आँखों में क्यों आये आंसू।
नेटिजन ने दी प्रतिक्रया
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमे वो काफी इमोशनल दिखाई दे रही थी और पीछे बैकग्राउंड में एक इमोशनल गाना बी भी चला रहा था। पहले तो फैंस को हैरानी हुई की आखिर मोनालिसा क्यों रो रही है, बाद में उन्होंने पाया की वे एक्टिंग कर रही थी। मोनालिसा ये रील इंस्टा पर शेयर की तो एक फैन ने इस्पे रियेक्ट करते हुए कमेंट्स किए एक ने लिखा, बहुत शानदार परफॉर्मेंस, बेहतरीन वीडियो, एक ने लिखा, फैंटेस्टिक, वहीं कई लोग ऐसे थे जिन्होंने दिल वाला आइकन बनाकर मोना के लिए अपने प्यार जाहिर किया।
ट्रेनिंग के बारे में देती हैं अपडेट
जानकारी के लिए बता दें कि मोनालिसा बहुत जल्द 'डायरीज ऑफ मणिपुर' से बतौर एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म के लिए मोनालिसा लगातार ट्रेनिंग ले रही हैं। मोना अपनी ट्रेनिंग के वीडियों भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिनमे वे पढ़ाई लिखाई से डांस और एक्टिंग करती हुई नजर आती है।
बता दें, इन दिनों मोना एक्सप्रेशन पर खूब ध्यान दे रही हैं। मोना जो भी रील्स बनाती हैं उनमें बखूबी लिप सिंक करती और हावभाव बदलती नजर आती है। बताया जा रहा है कि वह फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' फिल्म में आर्मी मैन की बेटी का किरदार निभायेगी। फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी जबकि मोनालिसा इस फिल्म के सेट को मार्च-अप्रैल में ज्वॉइन कर लेगी।
लंदन में शूटिंग होगी फिल्म की
फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने कहा है कि वह मोनालिसा (Mahakumbh Monalisa) को ट्रेनिंग देकर फिल्म उद्योग में अपनी एक अलग पहचान बनाने में मदद करेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म द डायरी ऑफ मणीपुर की शूटिंग मणिपुर और दिल्ली के साथ-साथ लंदन में भी शूट की जाएगी। यह फिल्म मणिपुल हिंसा पर आधारित है जिसमें एक लव स्टोरी भी होगी। फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को गले लगाया, फैंस ने दी प्रतिकिया