मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Banana Shake For Health : क्या बनाना शेक पीना सेहत हो सकता है नुकसानदायक , जाने कारण

Banana Shake For Health : केले का शेक सहित के लिए काफी फायदेमंद मन जाता है। इसलिए बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई बनाना शेक पीता है। जिम जाने वाले लोगों के लिए तो बनाना शेक बहुत महत्व रखता...
04:11 PM Aug 25, 2024 IST | Jyoti Patel
Banana Shake For Health

Banana Shake For Health : केले का शेक सहित के लिए काफी फायदेमंद मन जाता है। इसलिए बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई बनाना शेक पीता है। जिम जाने वाले लोगों के लिए तो बनाना शेक बहुत महत्व रखता है। कुछ लोग सुबह-सुबह चाय या काफी की जगह पर केले का शेक पीना पसंद करतें हैं। पीने में काफी स्वादिष्ट लगने वाला ये शेक सेहत के लिए सही नहीं होता है। जी हाँ आपको जानकर हैरानी होगी पर केले को शेक को सेहत के लिए कुछ मामलों में नुकसानदायक मन जाता है।

केला और दूध दोनों काफी पौष्टिक होते हैं। लेकिन इनका कॉम्बिनेशन अच्छा नहीं माना जाता है। केले को दूध के साथ मिक्स करने पर बहुत से नुकसान हो सकते हैं।

वजन बढ़ना

केले दूध का सेवन करने से वजन बढ़ता है। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको केले का शेक नहीं पीना चाहिए। इससे आपका वजन कम तो नहीं होगा बल्कि बढ़ने लगेगा। केले के शेक में कैलोरी की मात्रा अधिक होती है, अगर इसे फुल-फैट दूध, चीनी या आइसक्रीम के साथ बनाया जाने पर यह आपके वजन में बढ़ोतरी कर सकता है।

ब्लड शुगर होता है अनियंत्रित

डायबिटीज या इंसुलिन रेसिस्टेंस की शिकायत वाले लोगों को केले के शेक से दूरी बनाए रखनी चाहिए। केले में नेचुरल शुगर होती है। जब बनाना शेक बनाने के लिए इसे दूध के साथ ब्लेंड करके पिया जाता है, तो यह शुगर ब्लडस्ट्रीम में तेजी से अब्जॉर्ब हो जाती है। जिसके कारण ब्लड शुगर लेवें अनियंत्रित होता है साथ ही इसे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

पाचन से जुडी समस्या

केले का शेक ज्यादा मात्रा में और लगातार पीने से पाचन से जुडी समस्याएं होने लगती है। केले में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जब लोग जरूरत से ज्यादा केले का शेक पीते हैं तो उन्हें ब्लोटिंग, गैस या कब्ज की शिकायत हो सकती है। लैक्टोज इनटॉलरेंट लोगों को केला दूध के साथ मिक्स करके बिलकुल भी नहीं पीना चाहिए। केले का अधिक मात्रा में सेवन करने से कब्ज, ब्लोटिंग जैसी प्रॉब्लम्स होने की संभावना रहती है।

Tags :
Banana shake after workout side effectsBanana shake and diabetesBanana shake at night side effectsBanana shake digestion issuesBanana shake for weight gain side effectsBanana shake health risksBanana shake side effectsBanana shake stomach problemsCan banana shake cause bloatingIs banana shake harmful

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article