मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Christmas Wishes 2024 : इस क्रिसमस पर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को भेजे, मैरी क्रिसमस मैसज

भारत विविधताओं का देश हैं। यहां पर हर धर्म का त्योहार और पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। हर साल 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस
06:00 AM Dec 25, 2024 IST | Jyoti Patel
Christmas Wishes 2024

Christmas Wishes 2024: भारत विविधताओं का देश हैं। यहां पर हर धर्म का त्योहार और पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। हर साल 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस मनाया जाता है। इस दिन ईसाई धर्म के गुरु यानी यीशू मसीह का जन्म हुआ था। इसी खुशी में ईसाई धर्म के लोग क्रिसमस धूमधाम से मनाते हैं। लेकिन आज कल ईसाई ही नहीं बल्कि अन्य धर्म के लोग भी क्रिसमस ट्री को गैर ईसाई लोग भी अपने घर लाते हैं और आपस में उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं। क्रिसमस को लेकर बच्चों में बहुत उत्साह होता है। ऐसे में आज हम आपको क्रिसमस के कुछ ऐसे मैसज के बारे में बताएँगे जिन्हे आप अपने परिवार या दोस्तों को विश करने के लिए भेज सकते हैं।

क्रिसमस के विश मैसज

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारों ने आसमान सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.
मैरी क्रिसमस!

सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार।
मैरी क्रिसमस!

क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे.
मैरी क्रिसमस!

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार,
हमने आपके लिए यह पैगाम भेजा है.

मैरी क्रिसमस!

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियां हजार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करें स्वागत.
मैरी क्रिसमस!

इस क्रिसमस में, आपके घर में खुशियां हो,
दिल से निकले सबको इनाम हो,
खुश रहें आप हमेशा यही तमन्ना है हमारी,
मेरी तरफ से आपको मेरी सबसे प्यारी मुबारकबाद है।

सांता क्लॉज ने आपके घर को चुना,
खुशियों का गिफ्ट लेकर आया।
मेरी तरफ से आपको मिले स्नेह और प्यार का तोहफा,
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Merry Christmas 2024 !

क्रिसमस लाए आपके जीवन में बहार
हो खुशियां और समृद्धि आपके द्वार
मुबारक को आपके क्रिसमस का त्योहार.
मैरी क्रिसमस!

 

ये भी पढ़ें : DIY Christmas Tree Decoration : क्रिसमस डे पर इन तरीकों से बजट में सजाएं अपने घर में Christmas Tree

Tags :
Christmas 2024christmas messageschristmas messages in hindichristmas quotesChristmas WishesChristmas wishes for family and friendschristmas wishes for kidschristmas wishes in hindichristmas wishes in hindi for familyjesus christjesus christ birthdayLIFESTYLEMerry Christmasmerry christmas messagesmerry christmas quotesMerry Christmas Wishesक्रिसमसक्रिसमस 2024क्रिसमस के विशेजमैरी क्रिसमस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article