मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Destination Wedding In India :अगर आप भी करना चाहते हैं बीच पर डेस्टिनेशन वेडिंग, तो कम बजट में यह जगहें रहेंगी बेस्ट

Destination Wedding In India : हर इंसान चाहता है की उसको शादी का दिन उसकी जिंदगी का सबसे यादगार दिन हो। अपनी शादी को खास बनाने के लिए आजकल लो कई तरह की अलग-अलग तैयारियां भी करते हैं। यह दिन...
07:12 PM Aug 18, 2024 IST | Jyoti Patel
Destination Wedding In India

Destination Wedding In India : हर इंसान चाहता है की उसको शादी का दिन उसकी जिंदगी का सबसे यादगार दिन हो। अपनी शादी को खास बनाने के लिए आजकल लो कई तरह की अलग-अलग तैयारियां भी करते हैं। यह दिन कपल के लिए सबसे खास दिन होता है। आजकल लोगों में डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर काफी क्रेज बना हुआ है। डेस्टिनेशन वेडिंग को भी आजकल कई कैटेगिरी में बात दिया है, किसी को शाही अंदाज में किलों और महलों करने का शौक है तो किसी को बीच पहाड़ो में तो किसी को समुन्द्र के किनारे बीच पर लोग अपने टेस्ट के हिसाब से वेडिंग डेस्टिनेशन चुनते हैं।

अगर आप भी चाहते हैं की आपकी शादी भी किसी फैरीटेल की तरह हो, तो आज हम आपको कुछ ऐसी रोमांटिक वेडिंग डेस्टिनेशन के बारें में बताएँगे, जहाँ पर आप बजट में अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना पूरा कर सकतें हैं। अगर आप बीच वेडिंग कारन चाहते हैं तो आपके लिए केरल और गोवा जैसी कई खूबसूरत जगहें हैं, जिन्हें भारत में बीच डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट प्लेस माना जाता है। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में

केरल

केरल प्राकृतिक और भेद खूबसूरत जगह है, यहां आकर आप अपने आपको प्रकृति से जुड़ा हुआ महसूस करोगे। अगर आप एक रोमांटिक वेडिंग चाहते हैं तो केरल का बैकवाटर आपकी शादी के लिए के लिए परफेक्ट प्लेस साबित हो सकता है। यहां परकुछ बेहतरीन डेस्टिनेशन वेडिंग वेन्यू हैं, जिनमे से आप अपने बजट के हिसाब से चुनकर अपने शादी के सपने को पूरा कर सकतें हैं। यहां शादी करने के लिए सबसे अच्छा समय सितंबर से मार्च तक मन जाता हैं।

गोवा

गोवा इंडिया में एक हॉट टूरिस्ट पैलेस है। जब बात बीच डेस्टिनेशन वेडिंग कीहो और गोवा का नाम नहीं आए ऐसा हो ही नहीं सकता है। गोवा में बहुत सारे बीच हैं जैसे बागा बीच से लेकर अंजुना बीच, पालोलेम बीच, कैंडोलिम बीच हैं। इनमे से आप अपनी सुविधा के हिसाब से चुनकर बीच वेडिंग कर सकतें हैं।

ऋषिकेश

ऋषिकेश को देवभूमि माना जाता है। कुछ लोग भगवन की धरी पर अपने जीवन की नै शुरुआत करना चाहतें हैं जिसके चलते वे अपनी शादी ऋषिकेश में प्लान कर सकते हैं। ऋषिकेश भारत में सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशन में से एक है। यहां गंगा के तट सुंदर और शांत माहौल में अपनी शादी प्लान कर सकतें हैं।

Tags :
Affordable beach weddings in IndiaBeach destination wedding IndiaBeach wedding destinations in IndiaBest beach wedding locations IndiaPopular beach wedding spots IndiaRomantic beach weddings in IndiaTop beach wedding venues India

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article