मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Digestive Problems in Kids : बच्चों में डाइजेशन की प्रॉब्लम को नहीं करें नजरअंदाज हो सकते हैं, इस गंभीर बीमारी के संकेत

Digestive Problems in Kids : माता-पिता अपने बच्चों की सेहत का ध्यान रखने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। लेकिन फिर भी कई बार बच्चो की सेहत किसी ना किसी कारण से खराब हो जाती है। कई बार बच्चे...
01:13 PM Aug 08, 2024 IST | Jyoti Patel
Digestive Problems in Kids

Digestive Problems in Kids : माता-पिता अपने बच्चों की सेहत का ध्यान रखने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। लेकिन फिर भी कई बार बच्चो की सेहत किसी ना किसी कारण से खराब हो जाती है। कई बार बच्चे बदलते मौसम के कारण या कभी बाहर का खाने पर बीमार हो जाते हैं। कई बार बच्चो का डाइजेस्टिव सिस्टम हैवी चीजों को ठीक से नहीं पचा पाता है, जिससे उन्हें पाचन से जुडी परेशानी होने लगती है।

लेकिन अगर बच्चों को बार-बार डाइजेशन से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो यह एक गंभीर बीमारी का सकते हो सकता है। इसके कारण किडनी की बीमारी हो सकती हैं। ऐसे में अगर आपके बच्चे को लंबे समय से डाइजेशन से जुड़ी परेशानी हो रही है, तो तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें।

किडनी की बीमारी का संकेत

हमारे शरीर में डाइजेस्टिव सिस्टम और किडनी एक-दूसरे से कनेक्टेड होते हैं। किडनी बॉडी से वेस्ट पदार्थों को बाहर निकाल बॉडी में इलेक्ट्रोलाइट्स और पानी का बैलेंस बनाने का काम करती है। अगर किडनी खराब होती है, तो शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं। जिसके चलते पाछाँ से जुडी प्रॉब्लम्स होने लगती है।

किडनी फंक्शन कमजोर होने के कारण परेशानी

कुछ लोगो का किडनी फंक्शन कमजोर होता है, जिसके कारण उन्हें डाइजेशन से जुड़ी परेशानी हो होती हैं। जब बच्चे को लगातार उल्टी होती है, तो यह किडनी की बीमारी का संकेत हो सकता है। किडनी खराब होने पर बॉडी की गंदगी बाहर नहीं निकल पाती है। जिसके कारण डाइजेस्टिव सिस्टम में इंफ्लेमेशन होता है, और उल्टी आती है।

किडनी स्टोन के कारण हो सकता है दर्द

किडनी में स्टोन या इंफेक्शन होने के कारण कमर के निचले हिस्से और पेट के साइड में दर्द हो सकता है। अगर पेट दर्द ज्यादा तेज होता है इसे नहीं करे नजरअंदाज, तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। किडनी की परेशानी के चलते कब्ज या डायरिया की समस्या हो सकती है। जब किडनी ठीक से फंक्शन नहीं करती तो शरीर में फ्ल्यूड कंटेट में इंबैलेंस होता है, जिसके कारण कब्ज होती है।

अगर आपके बच्चे की भूख कम हो हो जाती है, तो यह भी किडनी की परेशानी का संकेत हो सकता है।ऐसे में इन परेशानियों को बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं करें।

Tags :
digestive problemshow digestive issues can indicate kidney problemsHow do I know if my kid has kidney diseaseHow to know if baby has kidney problemsigestive issues in kidsKidney problem in kidsWhat can cause kidney problems in children

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article