मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Hair Care Oil : नारियल के तेल में इन चीजों को मिलाकर लगाने से बाल बनते हैं, घने और मजबूत

Hair Care Oil : आजकल लोग बालो की कई तरह की समस्या से परेशान है। कुछ लोग बाल गिरने से तो कुछ समय से पहले सफ़ेद बालों के कारण हैं परेशान, लेकिन लोग ज्यादातर बालों के झड़ने की दिक्कत से...
12:36 PM Oct 19, 2024 IST | Jyoti Patel
Hair Care Oil

Hair Care Oil : आजकल लोग बालो की कई तरह की समस्या से परेशान है। कुछ लोग बाल गिरने से तो कुछ समय से पहले सफ़ेद बालों के कारण हैं परेशान, लेकिन लोग ज्यादातर बालों के झड़ने की दिक्कत से परेशान रहते हैं। इसके लिए हम तरह -तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बावजूद बाल झड़ना रुकता नहीं है। ऐसे में आप घर के कुछ उपाय से अपने बालों को गिरने से रोक सकतें हैं। इन नेचुरल चीजों के इस्तेमाल से आपके बाल गिरने से रुक सकतें हैं। आज हम आपको बताएँगे की नारियल का तेल आपके बालों के लिए कितना फायदेमंद होता है। नारियल तेल में कुछ चीजों को मिलाकर बालों पर लगाया जाए तो बालों का झड़ना कम होता है, आइये जानते हैं की नारियल के तेल में क्या मिला कर लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ने लगती है।

नारियल के तेल में मिलाकर लगाएं प्याज का रस

प्याज का रास बालों के लिए काफी अच्छा होता है। इसमें मौजूद सल्फर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं। प्याज का रास बालों की जड़ो तक पहुंच कर पोषण देता हैं। इससे बालों का गिरना कम होता है, साथ ही बाल मजबूत भी बनाते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में नारियल ले तेल में 2 प्याज का रस मिलाकर इस आंच पर रखना होगा। जब यह तेल पक जाए तो इसे आंच से उतारकर अलग रख लें,और ठंडा होने के बाद इसे एक बोतल में भर लें। इस तेल की मसाज करने से जड़ों से सिरों पर लगाकर मालिश करें और एक घंटे बाद बाल धो लें। ऐसा लगातार कुछ महीने तक करने से आपके बाल गिरना बंद हो जाएंगे।

नारियल के तेल में मिलाएं करी पत्ते

करी पत्तों में प्रोटीन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाएं जातं हैं, जो की बालों के लिए होतें हैं काफी गुणकारी। ये बालों को बढ़ाने के साथ-साथ बालों का झड़ना रोकते हैं और इन पत्तों को सिर पर लगाने से वक्त से पहले बाल सफेद नहीं होते हैं। इसके लिए आपको एक कटोरी नारियल के तेल में मुट्ठीभर करी पत्ते डालें और पकाएं। जब पत्ते पककर काले हो जाएं तो आंच बंद कर दें। इस तैयार तेल से बालों की मालिश करने बाल हेल्दी रहते हैं।

नारियल का तेल और आंवला

आंवला में विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। वहीं, नारियल के तेल से फैटी एसिड्स, विटामिन ए और विटामिन के मिलता है। इसके लिए आप नारियल के तेल में कच्चा या फिर सूखा हुआ आंवला डालकर पकाएं। जब यह तेल पक जाए तो ठंडा होने रख दें। इस तेल से सिर की मालिश करने पर हेयर फॉलिकल्स को फायदा मिलता है, हेयर ग्रोथ बेहतर होती है, बालों को मजबूती मिलती है और बालों का झड़ना रुकता है, इससे बाल स्वस्थ होते हैं।

Tags :
biotin rich foods for hairBlack hair tips in hindiCoconut Oilcoconut oil curry leavesHair FallHair Growthhealthy hair oilLIFESTYLEnariyal telonion juiceonion juice coconut oil

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article