मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Hair Care Tips : सर्दियों के मौसम में बालों पर लगाएं ये घरेलु मास्क, बाल बनगे मुलायम और चमकदार

सर्दियों के मौसम में अक्सर बाल रूखेपन से बेजान होने लगते हैं। ऐसे में गर्म पानी से बाल धोने से बालों में डैंड्रफ की प्रॉब्लम होने लगती है।
10:44 AM Dec 28, 2024 IST | Jyoti Patel
Hair Care Tips

Hair Care Tips: सर्दियों के मौसम में अक्सर बाल रूखेपन से बेजान होने लगते हैं। ऐसे में गर्म पानी से बाल धोने से बालों में डैंड्रफ की प्रॉब्लम होने लगती है। ऐस में स्कैल्प का रूखापन बढ़ जाता है। इसके कारण बाल भी फ्रिजी होना भी शुरू हो जाते हैं। ऐसे में लोग महंगे- महंगे हेयर प्रोडक्ट्स यूज करते हैं। बावजूद इसके बालों का फ्रिजीनेस दूर नहीं होता है। ऐसे में आपको अपने बालों पर हेयर मास्क लगांना चाहिए। हेयर मास्क अच्छा असर दिखाते हैं। आप घर पर ही बिना केमिकल वाले प्राकृतिक हेयर मास्क बनाकर बालों पर लगा सकते हैं। ये हेयर मास्क बालों की फ्रिजीनेस दूर करके बालों को मुलायम बनाने में काफी मददगार होते हैं। आइये जानते हैं कैसे आप घर पर ही ये मास्क बना सकतें हैं।

शहद और नारियल का तेल का मास्क

अगर आप अपने बालों की फ्रिजीनेस दूर करना चाहते हैं, तो आप शहद और नारियल का तेल मिक्स करके उसका हेयर मास्क बना सकतें हैं। इस मास्क को बालों पर लगाने से आपके बाल मुलायम हो जाएंगे। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 2 चम्मच नारियल के तेल में बराबर मात्रा में शहद डालकर मिला लें। इस हेयर मास्क को बालों पर 40 से 50 मिनट तक लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें। नारियल तेल के फैटी एसिड्स और शहद के हाइड्रेटिंग गुणों से उलझे बाल मुलायम नजर आने लगेंगे।

केले और दही का लगायें हेयर मास्क

बालों को हेल्दी बनाये रखने के लिए आप अपने बालों पर केले और दही का हेयर मास्क भी लगा सकतें हैं। इस मास्क को लगाने से आपके स्कैल्प का पीएच लेवल ठीक होता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक पके हुए केले को मसलकर उसमें 2 चम्मच दही मिलाएं और मिक्स कर लें। इस हेयर मास्क को सिर पर आधे घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है। इस हेयर मास्क से आपके बाल सिल्की हो जाएंगे और उलझेंगे नहीं।

एलोवेरा और ऑलिव ऑयल मास्क

सर्दियों में बाल फ्रिजी होने के कारण बाल गिरना भी शुरू हो जाते हैं। हेयर को मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा जैल और ऑलिव ऑयल को साथ मिलाकर लगा सकते हैं। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आधा कप एलोवेरा में एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं और सिर पर आधे घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें। इस हेयर मास्क से बालों की ड्राइनेस दूर हो जाती है।

ये भी पढ़ें : Morning Walk In Winter : सर्दियों में मॉर्निग वॉक पर जाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

Skin Care Tips : आलू का रस लगाने से आपके स्किन के दाग धब्बों होंगे दूर, इस तरीके से करें इस्तेमाल

Tags :
curd hair maskDry Hairdry hair home remediesegg hair maskFrizzy Hairfrizzy hair home remediesHair MaskHair Mask For Dry Hairhome remedies for dry hairhome remedies for frizzy hairhoney and egghoney for dry hairhoney hair maskLIFESTYLEremedies for frizzy hairड्राई हेयरफ्रिजी हेयरफ्रिजी हेयर के घरेलू उपाय"हेयर मास्क

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article