मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Hair Care Tips: अगर आपको भी बालों में हो रही है खुजली, इन घरेलु तरीको से मिलेगा छुटकारा

सर्दियों का मौसम आते ही बालों में कई तरह की प्रॉबल्म होने लगती है। सर्दियों में बालों में डैंड्रफ, खुजली जैसे परेशानियां
08:05 PM Nov 26, 2024 IST | Jyoti Patel
Hair Care Tips

Hair Care Tips: सर्दियों का मौसम आते ही बालों में कई तरह की प्रॉबल्म होने लगती है। सर्दियों में बालों में डैंड्रफ, खुजली जैसे परेशानियां होने लगती हैं। इतना ही नहीं इस मौसम में डैंड्रफ के कारण बाल बहुत ज्यादा ऑयली भी हो जातें हैं। इसके अल्वा डैंड्रफ बढ़ जाने से बालों से डैंड्रफ झंडे लगता है, जिसके कारण कई बार शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है। डैंड्रफ सिर्फ महिलाओं ही नहीं बल्कि पुरुषों में इस समस्या का होना काफी आम बात है। ऐसे में आज हमको कुछ ऐसे उपाय के बारें में बताएँगे, जिनसे आप डैंड्रफ से छुटकारा पा सकतें हैं।

दही का करें इस्तेमाल

बालों को लेकर लापरवाही के कारण भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बालों की ठीक से देखरेख ना करने पर, प्रदूषण के कारण, खानपान में पोषक तत्वों की कमी के कारण, तनाव और नींद की कमी के चलते भी डैंड्रफ की दिक्कत हो सकती है।बालों में दही लगाने से आप डैंड्रफ से छुटकारा पा सकतें हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको बालों पर एक कटोरी दही को अच्छे से मल लें। इसे सिर पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें। सिर की अच्छी सफाई तो हो ही जाती है, साथ ही बालों से डैंड्रफ हटकर चमक नजर आती है सो अलग, दही से बालों को पर्याप्त नमी भी मिलती है और डैंड्रफ के फ्लेक्स हट जाते हैं।

एलोवेरा का इस्तेमाल

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए। एलोवेरा के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जातें हैं, जिससे डैंड्रफ दूर करने में काफी मदद मिलती हैं। एलोवेरा को जस का तस ही स्कैल्प पर लगा लें। इसे सिर पर लगाकर आधा घंटा रखें और फिर धोकर हटा लें. एलोवेरा का यह नुस्खा डैंड्रफ कम करने में असरदार होता है।

नारियल तेल और नींबू रास

सबसे पहले एक कटोरी नारियल के तेल में बराबर मात्रा में नींबू का रस मिलाएं। ऐसा करने से आपका स्कैल्प साफ़ हो जाता है। स्कैल्प का पीएच बैलेंस होने में मदद मिलती है। इस तेल को सिर पर आधा घंटा लगाने के बाद इसे धो लें।

नीम पाउडर

एक कटोरी में नीम का पाउडर लेकर उसमें पानी डालें और पेस्ट बनायें। इस पेस्ट को सिर पर लगाएं और 20-30 मिनट बाद धोकर हटा लें। नीम का पाउडर एंटी-फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है और डैंड्रफ दूर करने में अच्छा असर दिखाता है। नीम के पाउडर के अलावा नीम के पत्तों को पानी में उबालकर इस पानी को ठंडा करके सिर धोने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Side Effects of Badam : क्या आपको पता है ज्यादा बादाम खाने से आपकी सेहत हो सकती है खराब

 

Tags :
coconut oil and lemoncoconut oil and lemon for dandruffCurdcurd and dandruffcurd for dandruffdahi for dandruffDandruffdandruff hatane ke tareekeDandruff Home Remediesdandruff home remedies in hindidandruff ke gharelu upayHair Carehow to get rid of dandruffItchy Scalp Home RemediesLIFESTYLEneem for dandruffneem powderroosi ke gharelu upayडैंड्रफ की दिक्कतडैंड्रफ से छुटकारा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article