मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Healthy Foods Habits : इन मेवों के सेवन से बॉडी बनेगी मजबूत, दूर होगी कमजोरी

आजकल संतुलित भोजन के आभाव में लोगो को शरीर में कमजोरी होने लगती है। जिसके कारण उन्हें चक्कर आने जैसे परेशानी होने
05:39 PM Dec 31, 2024 IST | Jyoti Patel
featuredImage featuredImage
Healthy Foods Habits

Healthy Foods Habits: आजकल संतुलित भोजन के आभाव में लोगो को शरीर में कमजोरी होने लगती है। जिसके कारण उन्हें चक्कर आने जैसे परेशानी होने लगती थी। ऐसे में पोषक तत्वों की कमियों के कारण हड्डियों में कमजोरी आने लगती हैं।ऐसे में खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। ध्यान रहें की आपकी डाइट में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व जरूर शामिल हों। अगर खानपान में भरपूर पोषक तत्व नहीं होंगे तो हड्डियां कमजोर होने लगेंगी।

ऐसे में कोशिश यही की जाती है कि डाइट में उन फूड्स को शामिल किया जाए जिनसे हड्डियों को जरूरी खनिज मिल सकें। आज हम आपको एक ऐसे सूखे मेवे के बारे में बतायंगे जिसके सेवन से आपकी हड्डियों को मजबूती मिलेगी ही साथ ही आपकी बॉडी को भरपूर मात्रा में पोषक तत्व भी मिलेंगे। यह सूखा मेवा काजू, बादाम या किशमिश नहीं बल्कि सूखा अंजीर है। सूखे अंजीर से शरीर को विटामिन, खनिज, डाइट्री फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिल जाते हैं।

हड्डियों के लिए खाएं अंजीर

खनिज की बात करें तो सूखा अंजीर कैल्शियम, मैग्नीशियम, पौटेशियम, आयरन, कॉपर और फॉस्फोरस का अच्छा स्त्रोत होता है. इसके अलावा अंजीर में विटामिन के, विटामिन बी6 और विटामिन ए के साथ ही विटामिन सी भी होता है. ये सभी तत्व हड्डियों को मजबूत बनाने में असरदार होते हैं. इनसे हड्डियों को मजबूती और सेहत को दुरुस्त रखने वाले फायदे मिलते हैं.

हड्डियों को मिलेगा पोषण

कमजोर हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए और भी कुछ फूड्स को अपनी डाइट में जरूयर शामिल करना चाहिए। इनसे आपकी बॉडी को सही मात्रा में पोषक तत्व मिलते हैं। जैसे की दूध कैल्शियम से भरपूर होता है और इसमें विटामिन डी की भी अच्छी मात्रा होती है। ऐसे में दूध के सेवन से हड्डियों को फायदा मिलता है। इसके अलावा बादाम भी एक ऐसा ही सूखा मेवा है जो हड्डियों के लिए फायदेमंद है. बादाम में कैल्शियम होता है जिससे हड्डियों को मजबूती मिलती है।

बींस का सेवन

बींस को अपने भोजन में शामिल करने से भी हड्डियां होती हैं मजबूत। बींस में विटामिन, आयरन, मैग्नीशियम और जिंक की अच्छी मात्रा होती है। वीगन लोग टोफू को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. टोफू से शरीर को भरपूर मात्रा में कैल्शियम मिल जाता है। हरी केल विटामिन ए, सी और के से भरपूर होती है. इसे खाने पर हड्डियों को मजबूती मिलती है।

ये भी पढ़ें : Benefit of Kishmish Water : क्या आपको पता है ? किशमिश का पानी पीने से आपकी सेहत को होंगे जादुई फायदे

Tags :
10 kg weight loss in 7 days diet plan10 Things That Make You Gain Belly Fat17 Protein-Rich Foods For A Healthy LifeAgeinganjeeranjeer benefitsanjeer for aginganjeer for anti ageinganjeer for body strenthanjeer khane ke faydebenefits of dry figsbenefits of eating dry figsDry Figsdry figs benefits in hindiDry figs for strong bonesFigskamjor haddiaLIFESTYLEsookhi anjeerstrong bonesWeak Bonesweak bones home remediesअंजीर खाने के फायदेकमजोर हड्डियांकमजोर हड्डियों के लिए अंजीरखानपान में अंजीर क्यों शामिल की जाती हैहड्डियां मजबूत बनाने के लिए अंजीर"

ट्रेंडिंग खबरें