मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

independence Day 2024: देशभक्ति पर बनाएं गए इन गीतों को सुनकर, आपके भी हो जोश से हो जाएंगे रोंगटे खड़े

Independence Day 2024 : हर साल की तरह इस बार भी देशभर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मानाने की तैयारी चल रही है। हर साल 15 अगस्त को भारत में आजादी का जश्न मनाया जाता है। इस साल हम 78वां...
11:18 AM Aug 14, 2024 IST | Jyoti Patel
independence Day 2024

Independence Day 2024 : हर साल की तरह इस बार भी देशभर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मानाने की तैयारी चल रही है। हर साल 15 अगस्त को भारत में आजादी का जश्न मनाया जाता है। इस साल हम 78वां स्वतंत्रता दिवस मानाने जा रहे हैं। इस मौके पर स्कूलों, ऑफिस,सरकारी दफ्तरों सहित हर जगह आजदी का जश्न मनाया जाता है और कई तरह के सांस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजन किया जाता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे देशभक्ति गीतों के बारे में बताने जा रहें हैं, जो आपको देशभक्ति से लबरेज कर देंगे।

1. ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का
ओ ...
ओ ... अति वीरों की
ये देश है वीर जवानों का
अलबेलों का मस्तानों का
इस देश का यारों ... होय!!
इस देश का यारों क्या कहना
ये देश है दुनिया का गहना

2.जहाँ डाल-डाल पर
सोने की चिड़ियां करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा

जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का
पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा
जय भारती, जय भारती

3.ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू

मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू
ऐ वतन.. मेरे वतन
ऐ वतन.. मेरे वतन

4. वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
यहाँ वहां सारा जहाँ देख लिया है
कहीं भी तेरे जैसा कोई नहीं है
अस्सी नहीं
सौ दिन दुनिया घूमा है
नहीं कहीं तेरे जैसा कोई नहीं

मैं गया जहाँ भी
बस तेरी याद थी
जो मेरे साथ थी
मुझको तड़पाती रुलाती
सबसे प्यारी तेरी सूरत
प्यार है बस तेरा प्यार ही
माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
ओ माँ तुझे सलाम

वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम

5.ऐ मेरे वतन के लोगों
तुम ख़ूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का
लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर
वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो
जो लौट के घर न आये

ऐ मेरे वतन के लोगों
ज़रा आंख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुर्बानी

Tags :
15 august song15 August Swatantrata Diwas song78 independence daybollywood songs on deshbhaktiDeshbhakti filmy songHappy Independence DayHappy Independence Day song 2024Independence Day celebration

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article