मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Parenting Tips: बच्चे को बनाना है संस्कारी, तो अभिभावक खुद में लाएं ये जरूरी बदलाव

Parenting Tips: हम हमेशा से सुनते आए है कि हर बच्चे का पहला गुरू उसके माता-पिता (Parenting Tips) और विद्यालय घर होता है। बच्चा वहीं सिखता है जो उसे घर में देखने को मिलता है। खासतौर पर बच्चे अपने माता-पिता...
07:32 PM Jun 07, 2024 IST | Juhi Jha

Parenting Tips: हम हमेशा से सुनते आए है कि हर बच्चे का पहला गुरू उसके माता-पिता (Parenting Tips) और विद्यालय घर होता है। बच्चा वहीं सिखता है जो उसे घर में देखने को मिलता है। खासतौर पर बच्चे अपने माता-पिता के व्यवहार, आदतों और बातों पर काफी ज्यादा गौर करते है और उसे फॉलों करने की कोशिश भी करते है। आपके द्वारा की गई छोटी लापरवाही बच्चे की आदते बिगाड़ सकती है। यहीं वजह है कि बड़े-बुजुर्ग भी बच्चों के सामने काफी सोच समझ कर बोलने की सलाह देते है। ऐसे में अगर आप भी चाहते है कि आपका बच्चा अच्छी आदतें व व्यवहार करना सीखे तो सबसे पहले आपको अपने व्यवहार में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। तो आइए जानते है कौनसी है वो आदतें:—

शेयरिंग करना

अगर आप बच्चे को शेयरिंग करना सिखाना चाहती है तो सबसे पहले आप खुद बच्चे के सामने परिवार के लोगों के साथ चीजों को शेयर करें। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो बच्चे पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा। अगर आप उनके सामने चीजों को शेयर करेंगे तो बच्चा भी धीरे-धीरे अपनी चीजों को शेयर करना सीखेंगा।

दूसरों की बातें सुनना

आप हमेशा बच्चों के सामने दूसरे लोगों की बातों को ध्यान से सुने और समझने की कोशिश करें। आपकी यही आदत धीरे-धीरे बच्चा भी अपनाने लगेगा। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपका ​बच्चा हमेशा अपनी बातों को ही कहेगा और दूसरों की बातों को सुनने में ​कभी इंटरेस्ट नहीं लेगा। जो आगे चलकर उसके व्यवहार को खराब कर सकती है।

दूसरों का आभार व्यक्त करना

अगर आप चाहते है कि आपका बच्चा संस्कारी बने और दूसरे लोगों के साथ अच्छे से व्यवहार करें तो आपको उनके सामने दूसरे लोगों का आभार जरूर व्यक्त करें। अगर किसी ने आपके साथ अच्छा व्यवहार किया हो या फिर मदद की हो तो उस व्यक्ति को धन्यवाद जरूर कहें।

गलतियों को स्वीकारें

कई बार गलती होने के बाद भी हम उसे स्वीकार नहीं करते जो कि गलत बात है। इस बात का ध्यान रखें कि कभी किसी को बच्चे के सामने हावी ना होने दे। अगर आपकी गलती है तो उसे स्वीकार करे या किसी ओर की गलती है तो उसे माफ करें। इससे बच्चे भी अपनी आदत में इन बातों को शामिल करने लगेंगे।

यह भी पढ़े: IBPS RRB Recruitment 2024: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 9995 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, मिलेगी 58 हजार से ज्यादा सैलरी

यह भी पढ़े:  Comparison Nehru and Modi: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार बनेंगे पीएम, इससे पहले नेहरू ही लगातार रहे प्रधानमंत्री

Tags :
CHILD PARENTING TIPSEFFECTIVE PARENTING TIPSGOOD PARENTING TIPSLIFESTYLE PARENTING TIPSmake your child culturedParenting TipsParenting Tips For ChildParenting Tips in hindiParenting Tips Newsparents should include these habit in their behavior

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article