मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Parenting Tips: बच्चों की इन कमियों का कभी मजाक ना बनाएं अभिभावक

Parenting Tips: हर बच्चा अपनी सोच, समझ और क्षमता के अनुसार चीजों को सीख (Parenting Tips) पाता है। वहीं माता-पिता भी बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उनका सपोर्ट करते है। लेकिन कई बार माता-पिता जाने-अनजाने में अपने ही बच्चे...
06:42 PM Jun 03, 2024 IST | Juhi Jha

Parenting Tips: हर बच्चा अपनी सोच, समझ और क्षमता के अनुसार चीजों को सीख (Parenting Tips) पाता है। वहीं माता-पिता भी बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उनका सपोर्ट करते है। लेकिन कई बार माता-पिता जाने-अनजाने में अपने ही बच्चे की कुछ कमियों पर ऐसी बातें या मजाक बना देते है। जो आपके बच्चे के दिमाग पर बुरा असर डाल सकती है। ऐसी परिस्थिति में बच्चे के अंदर आत्मविश्वास की कमी होने लगती है और धीरे-धीरे वह सबसे दूर अपनी ही दुनिया में रहने लगता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बताने जा रहे है जो बच्चे के ग्रोथ में रूकावट का काम कर सकती है। तो आइए जानते है:-

 डर का मजाक

कई बार बच्चे छोटी-छोटी चीजों से डरते है। ऐसी परिस्थिति में उन डर को दूर करने की जगह माता-पिता अक्सर उनके डर का मजाक बनाने लगते है या फिर उस बात को ये कहकर टाल देते है कि जब बड़ा होगा तब सीख जाएगा। जो ​कि गलत बात है। अभिभावक के इस व्यवहार से बच्चे का डर दूर होने जगह समय के साथ ओर ज्यादा गहराने लगता है और उसमें किसी काम को पूरा करने में आत्मविश्वास की भी कमी होने लगती है। जो बच्चे के भविष्य के लिए सही नहीं है।

इमोशनल व्यवहार का मजाक

अक्सर बच्चे अपनी भावनाओं को अलग-अलग तरीके से जाहिर करते है। कई बार बच्चे छोटी-छोटी चीजों में खुश हो जाते है और वह अपनी खुशी का इजहार जोर से चिल्लाकर,ओवर एक्साइटेड या जोर से हर हंसकर करते है या फिर गुस्सा होने पर रोने और चिल्लाने लगते है। लेकिन उनकी इन बातों पर माता-पिता को अक्सर आपने कहते सुना होगा कि ऐसा मत करों, ये मत करों, ये गलत बात है ऐसा व्यवहार मत करों या फिर इतना एक्साइटेड क्यो हो ये तो सामान्य बात है। आपके द्वारा कहे ये शब्द बच्चों को काफी प्रभावित कर सकती है और धीरे-धीरे वह अपनी भावनाओं को व्यक्त करना बंद कर देते है।

इंटरेस्ट को लेकर मजाक

हर बच्चे की सीखने की अपनी एक क्षमता होती है और हर बच्चे में एक अलग हुनर होता है। किसी बच्चे को खिलौनों से खेलना पसंद होता है तो किसी को बुक्स पढ़ना। ऐसी परिस्थिति में कभी भी माता-पिता को बच्चे का मजाक नहीं बनाना चाहिए। क्योंकि आपके इसकी वजह से बच्चे अपने इंटरेस्ट को लेकर कन्फ्यूज हो जाते है और मन के अनुसार काम नहीं कर पाते।

यह भी पढ़े: Patna HC Recruitment: इंग्लिश-हिंदी ट्रांसलेशन में कमांड रखने वालों के लिए पटना हाईकोर्ट में निकली भर्ती, मिलेगी 1 लाख 42 हजार सैलरी

यह भी पढ़े: IRCTC Ladakh Package: कम बजट में IRCTC के साथ लद्दाख घूमने का बनाएं प्लान, जानें इस पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल

Tags :
CHILD PARENTING TIPSEFFECTIVE PARENTING TIPSGOOD PARENTING TIPSLIFESTYLELIFESTYLE PARENTING TIPSParenting TipsParenting Tips For ChildParenting Tips in hindiParenting Tips NewsParents should never make fun and tease their child

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article