मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Relationship Tips: पार्टनर से आपको प्यार है या फिर सिर्फ अट्रैक्शन, इन तरीकों से जानें..

Relationship Tips: अक्सर एक रिश्ते की शुरूआत एक-दूसरे को देखकर (Relationship Tips) पसंद करने से होती है। जहां लोग सिर्फ एक-दूसरे को देखकर पसंद करने लगते है और उस व्यक्ति के प्रति अपने अट्रैक्शन को धीरे-धीरे प्यार समझने लगते है।...
03:23 PM May 26, 2024 IST | Juhi Jha

Relationship Tips: अक्सर एक रिश्ते की शुरूआत एक-दूसरे को देखकर (Relationship Tips) पसंद करने से होती है। जहां लोग सिर्फ एक-दूसरे को देखकर पसंद करने लगते है और उस व्यक्ति के प्रति अपने अट्रैक्शन को धीरे-धीरे प्यार समझने लगते है। ​किसी भी रिश्ते की शुरूआती दौर में उस व्यक्ति को जानने, समझने और दोस्ती करने के लिए मन बहुत उत्सुक रहता है। इतना ही नहीं, उस व्यक्ति को उस दोस्त के अलावा कुछ ओर दिखाई ही नहीं देता।

यहीं से शुरूआत होती है एक ऐसे रिश्ते की जहां लोग दोस्ती और प्यार या यूं कहें कि महज एक अट्रैक्शन को प्यार समझने की गलती करते है। इससे आगे भविष्य में बना बनाया रिश्ता बिगड़ने लगता है। कई लोगों की शिकायत होती है कि उन्हें अपने पार्टनर से प्यार नहीं था बल्कि सिर्फ एक अट्रैक्शन था, जिसे वह भूल से प्यार समझ बैठे। ऐसी ​स्थिति में उस रिश्ते से बाहर निकलना दोनों ही पार्टनर के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बताने जा रहे है जहां आपको अपने पार्टनर से है प्यार या सिर्फ अट्रैक्शन, के बारे में आसानी से पता लगा सकते है।

पहली नजर में प्यार या अट्रैक्शन

आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि उन्हें अपने पार्टनर से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। जिसमें उन्होंने सामने वाले को देखते ही पसंद कर लिया था। लेकिन एक बार आप खुद सोचे क्या ऐसा मुमकिन है। क्योंकि पहली नजर में आप सिर्फ दूसरे व्यक्ति से सिर्फ अट्रैक्ट हो सकते है और यह अट्रैक्शन सामने वाले व्यक्ति के व्यक्तित्व और लुक्स तक ही सीमित होते है। लेकिन फ्यूचर में उनके लुक्स में थोड़ा सा भी बदलाव आपके पार्टनर के प्यार और व्यवहार को भी बदल सकता है। किसी भी इंसान से प्यार के लिए उसके नेचर से लेकर हॉबी और व्यक्तित्व के बारे में जानना और समझना काफी जरूरी होता है।

प्यार में परवाह को दिखाना या दिखावा

एक रिश्ते में रहने के दौरान जब दोनों एक दूसरे से प्यार करते है तो आप अपने पार्टनर की सच में केयर करते है। आपके ​बीच में चाहे कितना ही लड़ाई झगड़ा क्यों ना हो, आप दोनों को एक दूसरे की परवाह होती है। य​ह एक ऐसा प्यार होता है जिसे हर जगह या फिर अपने पार्टनर को दिखाने की जरूरत नहीं होती। इतना ही नहीं आपको इन बातों से कोई फर्क भी नहीं पड़ता कि आपका पार्टनर आपके बारे में क्या सोच रहा है। लेकिन जब एक रिश्ते में प्यार नहीं बल्कि अट्रेक्शन होता है तो वहां पार्टनर अपनी परवाह को दिखाने और उसे साबित करने की कोशिश करता रहता है। इतना ही नहीं जब भी उन्हें मौका लगता है वह अपनी केयर और प्यार को दिखाने या जताने से पीछे नहीं हटते है।

प्यार में दूरी जरूरी

अगर आप एक सही पार्टनर के साथ एक अच्छे और प्यारे रिश्ते में बंधे है तो आपका पार्टनर दूर रहने के बाद भी आपसे उतना ही प्यार करेगा। इतना ही नहीं वह आपकी कमी भी महसूस करेगा। चाहे आप साथ हो या ​ना हो, लेकिन आपका पार्टनर आपके लिए हमेशा एक ही जैसा महसूस करेगा। लेकिन जहां सिर्फ अट्रैक्शन हो वहां पर प्यार या उसका अहसास कुछ दिनों तक रहता है। इसके बाद जब तक आप उस व्यक्ति के साथ है तब तक आपसे लगाव रहता है या आपके साथ रहना पसंद करता है। आपके दूर जाने के बाद उन्हें आपकी कमी महसूस नहीं होती।

यह भी पढ़े: MP ECHS Recruitment 2024: एमपी में ECHS में निकली डेंटल ऑफ़िसर समेत कई पदों पर भर्ती, 01 जून तक कर सकते है आवेदन

यह भी पढ़े : Relationship Tips for Couple: पार्टनर से झगड़ा होने पर भूलकर भी ना करें ये काम, बढ़ सकता है विवाद

Tags :
Happy Relationship TipsKNOW THE DIFFERENCE BETWEEN LOVE OR ATTRACTIONNew Relationship tipsRelationship TipsRelationship Tips for CoupleRelationship tips for partnerRelationship Tips married couple

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article