Relationship Tips: रिश्ते में पार्टनर आपके साथ खुश है या नहीं? ऐसे लगाएं पता
Relationship Tips: हर रिश्ते में समय के साथ उतार-चढ़ाव आना सामान्य बात है। ऐसी परिस्थिति (Relationship Tips) आपके रिश्ते को ओर ज्यादा मजबूत करने में कारगार साबित होती है। हालांकि हर सफल रिश्ते के पीछे दोनों पार्टनर के बीच आपसी समझ, प्यार और खुशी होती है।
अगर किसी कारण से आपका पार्टनर आपके साथ या अपने रिश्ते से खुश नहीं है तो उनके पीछे के कारणों और संकेतों को समझना बेहद जरूरी है। कई बार पार्टनर रिश्ते से खुश नहीं होते लेकिन खुश रहने का दिखावा करते है। इस वजह से रिश्ते ज्यादा समय तक टिक नहीं पाते और खत्म हो जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बातों के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप यह पता लगा सकते है कि आपका पार्टनर आपके साथ खुश है या नहीं?
इमोशनल दूर
हर रिश्ते में दोनों पार्टनर्स के बीच एक दूसरे के लिए भावनाएं रहती है। किसी भी रिश्ते में इमोशनल मजबूती का होना जरूरी होता है। आपका पार्टनर आपसे खुश नहीं है तो धीरे-धीरे वह आपसे इमोशनल दूरी बनाने लग जाता है। जैसे अपनी मन की बातें शेयर ना करना, पार्टनर की बातों में रूचि ना लेना, बातों को अनदेखा करना और अपनी ही दुनिया में खोए रहना। ये कुछ ऐसे संकेत है जो आपको बताते है कि आपका पार्टनर आपसे इमोशनल रूप से दूर हो रहा हैं।
चिढ़चिढ़ापन और टेंशन में रहना
हर रिश्तें में थोड़ी बहुत नोंक झोक होती है। हालांकि अगर आपका पार्टनर जरूरत से ज्यादा गुस्सा करता है और छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ता है या टेंशन लेता है तो संकेत है कि आपका पार्टनर रिश्ते में खुश नहीं है। ऐसी परिस्थिति में लड़ने की जगह उनको समझने की कोशिश करें। उनके ऐसे व्यवहार और टेंशन रहने की वजह जानने की कोशिश करें।
कम्यूनिकेशन गैप का होना
किसी भी रिश्ते में पार्टनर्स के बीच कम्युनिकेशन का कम होना रिश्ते के लिए एक रेड फ्लैग हो सकता है। अगर आपका पार्टनर अकेले रहना ज्यादा पसंद कर रहा है या फिर अपनी बातें, भावनाएं आपसे शेयर नहीं कर रहा है और बातचीत करने से मना कर देता है तो यह संकेत है कि आपका पार्टनर आपसे खुश नहीं है।
यह भी पढ़ें: अब Licence बनवाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर, 1 June से जारी होंगे नए Rules…