मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Skin Care For Karwa-Chauth : करवाचौथ पर इन घरेलु तरीकों से घर बैठे चमकाएं अपना चेहरा, नहीं पड़ेगी ब्यूटी पार्लर जाने की जरुरत

Skin Care For Karwa-Chauth : करवाचौथ को लेकर महिलाओं में अलग उत्साह होता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। लेकिन आजकल महिलायें करवाचौथ के लिए महीने पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं।...
01:50 PM Oct 09, 2024 IST | Jyoti Patel
Skin Care For Karwa-Chauth

Skin Care For Karwa-Chauth : करवाचौथ को लेकर महिलाओं में अलग उत्साह होता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। लेकिन आजकल महिलायें करवाचौथ के लिए महीने पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं। इस दिन इस दिन महिलाएं सौलह श्रृंगार करके सजती हैं। महिलायें चाहती है की उनका रूप इस दिन चाँद की तरह चमके। इसके लिए महिलायें ब्यूटी पार्लर जाकर सजती सवरती हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारें में बताएँगे जिनसे आप घर बैठे अपने चेहरे के छुपे हुए निखार को बहार ला सकती हैं। आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में

शहद और कॉफी का फेसपैक

करवाचौथ पर चेहरे को निखारने के लिए आप अपने फेस पर शहद और कॉफी का फेसलगा सकती है। इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें इससे चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स हटने लगती हैं और स्किन पर निखार आ जाता है। ऐसा करने से आपको पार्लर जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।

दही और हल्दी का फेसपैक लगाने से आएगी चमक

दही और हल्दी का फेसपैक लगाने से चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आता है। इनमे एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जातें हैं, इसके अलावा इस पैक से त्वचा को एंटीबैक्टीरियल गुण भी मिलते हैं। जिससे चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है। ये फेसपैक एजिंग के इफेक्ट्स को चेहरे पर आने से रोकता है। इस फेस पैक को बनाए के लिए 2 चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी मिला लें। इसके बाद इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरे को धोले।

हल्दी और शहद

चेहरे पर निखार के लिए हल्दी और शहद को मिलाकर चेहरे पर ग्लो आता है। इस फेस पैक को बनाना भी बेहद आसान है। 2 चम्मच शहद और एक चम्मच हल्दी को साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं। चेहरे को हल्का गीला करके इस फेस पैक को लगाएं और 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें। स्किन पर इंस्टेंट ग्लो आता है और त्वचा बेहद मुलायम भी बन जाती है। इससे आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका चेहरा ग्लो आने लगाता है।

 

Tags :
banana face packface pack for glowing faceface pack for glowing skinface pack for instant glowFace Packsface packs for glowing skinHow to get instant glow before karwa chauthinstant glow face packKarwa Chauthkarwa chauth face packs for womenkarwa chauth skin careLIFESTYLEskin care tips for karwa chauth

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article