मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Skin Care Tips : आलू का रस लगाने से आपके स्किन के दाग धब्बों होंगे दूर, इस तरीके से करें इस्तेमाल

हम अपने चेहरे की रंगत निखारने के लिए क्या कुछ नहीं कर करते हैं। स्किन को अच्छी और चमकदार बनाने के लिए कई तरह
09:13 AM Dec 22, 2024 IST | Jyoti Patel
featuredImage featuredImage
Skin Care Tips

Skin Care Tips : हम अपने चेहरे की रंगत निखारने के लिए क्या कुछ नहीं कर करते हैं। स्किन को अच्छी और चमकदार बनाने के लिए कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे चीजों के बारे में बताएँगे, जिनके इस्तेमाल से आपको दाग- धब्बो से छुटकारा मिलेगा। क्या आपको पता है, आलू को स्किन पर लगाने से आपको डल स्किन से छुटकारा मिल सकता है। आलू में विटामिन सी, विटामिन बी और ब्लीचिंग गुणों से भरपूर होता है जिसके इस्तेमाल से त्वचा पर नजर आने वाली झाइयां और दाग-धब्बों को हल्का होने में मदद मिलती है। आलू को सही तरह से लगाया जाए तो यह सन बुरण को भी दूर करता है, त्वचा को निखारने में असरदार है, एजिंग साइंस को कम करता है और त्वचा को नमी देता है। आइये जानते हैं किस तरह से स्किन पर आलू का किया जाता है इस्तेमाल

दाग-धब्बे हटाने में असरदार आलू

चेहरे पर आलू को लगाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। सबसे पहले आपको एक आलू लेना हैं, और इसे घिसकर अलग कटोरी में इसका रस निकाल लें। इसके बाद इस रस को चेहरे के दाग-धब्बों पर लगाएं। इसे रूई की मदद से चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट रखें और फिर चेहरा धोकर साफ कर लें। आपको अपने चेहरे में अंतर साफ़ नजर आएगा।

आलू और एलोवेरा जैल लगाएं

चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के लिए आलू के रस में एलोवेरा जैल मिलाकर फेस पर लगाया जा सकता है। इस मिश्रण से स्किन को विटामिन ई मिलता है और त्वचा पर चमक नजर आती है। इसके लिए आपको एक चम्मच एलोवेरा जैल में एक चम्मच ही आलू का रस मिलाकर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाना हैं। कुछ देर लगाकर रखने के बाद इसे धोना है।

आलू और नींबू के रस का इस्तेमाल

झाइयों पर यह नुस्खा रामबाण साबित होता है। नीम्बू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। नींबू के रस को आलू के रस के साथ मिलाकर लगाने पर झाइयां हल्की होने लगती हैं। एक कटोरी में बराबर मात्रा में नींबू का रस, गुलाबजल और आलू के रस को मिला लें। अच्छे से मिक्स करने के बाद इस मिश्रण को चेहरे पर रूई की मदद से लगा लें। 10 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ करें, हफ्ते में 3 से 4 बार इस मिश्रण का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Tips For Dry Skin : सर्दियों में चेहरे पर इन चीजों को लगाने से रूखापन होगा दूर, आएगा निखार

Tags :
Dark Spotshome remediesHow to use potato to get rid of dark spots and pigmentationjhaiyo ke gharelu upayLIFESTYLEPigmentationpigmentation home remediesPotato Juiceskin care

ट्रेंडिंग खबरें