मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Smartphone Tracking Tips : स्मार्टफोन में इन सेटिंग्स को एक्टिवेट करने के बाद, चोरी हुए फोन को आसानी से कर पाएंगे ट्रैक

Smartphone Tracking  Tips : आजकल स्मार्टफोन का जमाना है।आमतौर पर आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन तो होता ही है।हमारा आधा जीवन स्मार्टफोन पर निर्भर हो गया है। स्मार्टफोन की मदद से हम अपने बहुत से जरुरी काम घर बैठे...
12:24 PM Aug 27, 2024 IST | Jyoti Patel
Smartphone Tracking Tips

Smartphone Tracking  Tips : आजकल स्मार्टफोन का जमाना है।आमतौर पर आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन तो होता ही है।हमारा आधा जीवन स्मार्टफोन पर निर्भर हो गया है। स्मार्टफोन की मदद से हम अपने बहुत से जरुरी काम घर बैठे ही कर लेते हैं। फोन के इस्तेमाल ने जीवन को और आसान बना दिया है। लेकिन कई बार हमारा फोन चोरी हो जाता है, जिसके कारण हमे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आज आपको कुछ ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताएँगे, जिन्हे अगर आप अपने स्मार्टफोन में ऑन कर लेते हैं तो ऐसे में आप अपने चोरी हुए फोन को ट्रैक कर सकतें हैं।

आपको बता दें बहुत से स्मार्टफोन में फाइंड माय डिवाइस का ऑप्शन ऑन रहता है। जिससे आप अपने फोन को ट्रैक कर सकतें हैं। लेकिन इसके लिए फोन का ऑन होना जरुरी होता है। लेकिन स्मार्टफोन चोरी करने के बाद चोर सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ कर देता है। जिसके कारण हम फोन को ट्रैक नहीं कर पातें हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जिनसे आप अपने खोये हुए फोन को कर सकतें हैं ट्रैक।

पासवर्ड टू पावर ऑफ को करें ऑन

अक्सर फोन चोरी के बाद चोर फोन को स्विच ऑफ कर देता है। इसके लिए आपको सबसे पहले सेटिंग में सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी में जाकर मोर सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी में जाना है। यहां आपको रिक्वायर पासवर्ड टू पावर ऑफ को ऑन करना है। इस सेटिंग को ऑन करने के बाद चोर आपके फोन को स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा, क्योकि अगर वह फोन ऑफ करने की कोशिश भी करेगा तो फोन उससे पासवर्ड मांगेगा।

नोटिफिकेशन ड्रॉवर को करें ऑफ

चोरी के बाद ट्रैकिंग के से चोर फोन को एयरप्लेन मोड पर डाल देता है। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले सेटिंग को ओपन करना है। इसके बाद नोटिफिकेशन एंड स्टेटस बार पर क्लिक करें। नेक्स्ट स्टेप पर आपको मोर सेटिंग के बटन पर क्लिक करना है। यहां आपको स्वाइप डाउन ऑन लॉक स्क्रीन टू व्यू नोटिफिकेशन ड्रॉवर को ऑफ कर देना है। ऐसा करने से चोर एयरप्लेन मॉड ऑन नहीं कर पाएगा। जिससे आप अपने फोन को आसानी से ट्रैक कर सकतें हैं।

इसके बाद आपको सेटिंग में सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी में जाकर फाइंड माय डिवाइस को ऑन कर देना है। इसके बाद आपको यहां विद नेटवर्क इन ऑल एरिया को भी ऑन करना होगा। इन सेटिंग्स को ऑन करने से आप चोरी हुए फोन मको भी आसानी से ट्रैक कर सकतें हैं।

Tags :
how to protect smartphone from theftLatest Utility PhotographsLatest Utility photossmartphone security tipsSmartphone tips and trickstips and tricksUtility Imagesutility newsutility news in hindiUtility Photos

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article