मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Tips For Lip Care : लिप बाम के ज्यादा इस्तेमाल से होंठ हो सकतें हैं खराब, हो सकती हैं ये परेशानिया

Tips For Lip Care : आजकल लोग अपनी सेहत के साथ-साथ अपनी त्वचा का भी खास ख्याल रखते हैं। बदलते हुए मौसम में बॉडी के साथ स्किन में भी काफी बदलाव आते हैं। इसलिए इस मौसम में हमे अपनी सेहत...
03:58 PM Aug 06, 2024 IST | Jyoti Patel
tips for lip care

Tips For Lip Care : आजकल लोग अपनी सेहत के साथ-साथ अपनी त्वचा का भी खास ख्याल रखते हैं। बदलते हुए मौसम में बॉडी के साथ स्किन में भी काफी बदलाव आते हैं। इसलिए इस मौसम में हमे अपनी सेहत के साथ बालों और त्वचा का ध्यान रखना चाहिए। लेकिन इन सब के बीच में हम होंठों पर ध्यान देना भूल जाते हैं।

कुछ लोग अपने होठों को नरम बनाए रखने लिए बार-बार लिप बाम का इस्तेमाल करती हैं। इससे होंठ तो सॉफ्ट हो जाते हैं, लेकिन इसके कारण आपके होंठों को काफी नुकसान पहुंचाता है। आज हम आपको बताएँगे जयदा लिप बाम का इस्तेमाल किस तरह आपके होठों को नुकसान पहुंचाता है।

नेचुरल नमी होगी कम

अगर आप लगातार थोड़ी-थोड़ी देर में लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस बात पर ध्यान देने कि जरुरत है। लिप बाम के ज्यादा इस्तेमाल से आपके होंठों की नेचुरल नमी कम होने लगती है। जिसके चलते आपको लिप बाम पर निर्भर रहना पड़ सकता है। इससे होठों का प्राकृतिक रंग भी चला जाता है।

खराब क्वालिटी के लिप बाम

कुछ लोग लिप बाम का इस्तेमाल करते समय क्वालिटी पर ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे में खराब क्वालिटी के लिप बाम आपके लिप्स को सॉफ्ट बनाने के बजाय उन्हें और ड्राई बना देंगे। जिससे होठों को काफी काफी नुकसान हो सकता है, और आपके होंठ फटने लगते हैं।

एलर्जी और जलन

कुछ लोग सस्ते और खुशबू वालें लिप बाम खरीदने के चक्कर में गलत लिप बाम का चुनाव कर लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ज्यादा खूशबू और स्वाद वाले लिप बाम होंठों की संवेदनशील त्वचा पर जलन या एलर्जी पैदा कर सकते हैं। इससे आपके होंठ काले भी पड़ सकतें हैं। इससे होठों के फटने का भी खतरा रहता है।

कलरफुल लिप बाम

ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आजकल बाजार में अलग -अलग तरह के कलरफुल लिप बाम मिलते हैं, जो होंठों की संवेदनशील त्वचा के लिए काफी खतरनाक हैं। बार-बार इनके इस्तेमाल से आपके होंठ रूखे हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपको अपने होंठ सुरक्षित चाहिए तो ऐसे लिप बाम को यूज करने से बचें।

Tags :
beauty tipseffect of using pink lips balmeffects of using lip balmlip care routine at homelip care tipsside effects of using lip balm

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article