Toxic Relationship: जानें टॉक्सिक पार्टनर से नहीं बल्कि टॉक्सिक फ्रेंडशिप से कैसे करें डील

Toxic Relationship: अधिकतर हम टॉक्सिक रिलेशनशिप की बात (Toxic Relationship) करते है। लेकिन आज हम आपको टॉक्सिक रिलेशनशिप नहीं बल्कि टॉक्सिक फ्रेंड यानी दोस्ती के बारे में बात करने जा रहे है। कड़वाहट सिर्फ एक रिश्तें में ही नहीं दोस्ती...
toxic relationship  जानें टॉक्सिक पार्टनर से नहीं बल्कि टॉक्सिक फ्रेंडशिप से कैसे करें डील

Toxic Relationship: अधिकतर हम टॉक्सिक रिलेशनशिप की बात (Toxic Relationship) करते है। लेकिन आज हम आपको टॉक्सिक रिलेशनशिप नहीं बल्कि टॉक्सिक फ्रेंड यानी दोस्ती के बारे में बात करने जा रहे है। कड़वाहट सिर्फ एक रिश्तें में ही नहीं दोस्ती में भी होती है। अगर आप एक ऐसे इंसान के साथ दोस्ती में हैजो खूबसूरत रिश्ते में धीरे-धीरे जहर घोल रहा है। तो ऐसे इंसान से हमेशा डर ही लगा रहता है। ऐसी परिस्थिति में टॉक्सिक फ्रेंड से कैसे डील करना चाहिए और ऐसे लोगों से रिश्ता रखना चाहिए है कि नहीं आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते है कि टॉक्सिक फ्रेंड से कैसे करें डील :-

जानें कैसे होते है टॉक्सिक फ्रेंड

वैसे तो दोस्ती की कोई परिभाषा नहीं होती। लेकिन बात अगर टॉक्सिक फ्रेंड की करें तो ऐसे कई सारी चीजें है जिससे आप आसानी से पहचान सकते है कि आपका दोस्त आपके प्रति टॉक्सिक होता जा रहा है। जैसे आपके दोस्त द्वारा उन चीजों को करने के लिए दबाव बनाना जो आप नहीं करना चाहते, दोस्त पर भरोसा नहीं होना, हमेशा लड़ते या झगड़ते रहना, दोस्ती एकतरफ़ा ही निभाना, दोस्ती में ज्यादा ईर्ष्या का होना या फिर दोस्त के द्वारा आपको किसी भी बात पर ​नीचा दिखाने का डर होना। ऐसे कई बाते है जो टॉक्सिक फ्रेंडशिप में आती है। लेकिन ऐसे दोस्तों से दूर होने की जगह आप उनसे डील भी कर सकते है।

अच्छे से करें बात

अगर आप किसी व्यक्ति के साथ काफी लंबे समय से दोस्ती में है तो आपके लिए उन्हें समझाना थोड़ा आसान हो सकता है। इस मामले पर आप दोनों आराम से बात करके भी सुलझा सकते है और उन्हें बता सकते है कि उनके कौनसी बातों व व्यवहार से आपको परेशानी हो रही है। ऐसी परिस्थिति में हो सकता है कि सामने वाला आपकी बातों को समझें और अपने व्यवहार में बदलाव लाने की कोशिश करें।

गलतियों पर टोकना

कई बार हम गलतियों पर टोकने की जगह उन्हें अनदेखा करना ही पसंद करते है। लेकिन अगर आपका दोस्त कुछ ऐसी बात या हरकत कर रहा है जो आपको पसंद नहीं है। तो उसे अनदेखा करने जगह उन्हें साफ टोक दें साथ ही उन्हें बताएं कि यहां पर उनकी गलती है। ऐसी परिस्थिति में काफी हद तक लड़ाई या फिर विवाद हो सकता है। लेकिन बाद में उन्हें अपनी गलती का अहसास जरूर होगा।

दोस्ती के लिए दे मौका

दोस्ती में दूरी बनाने से पहले आप उस व्यक्ति को सुधरने का मौका दें। अगर आपको लगे की आपके दोस्त के व्यवहार में तब भी कोई बदलाव नहीं आया है तो फिर धीरे-धीरे दूरियां बनाने लग जाएं। जैसे कॉल कम करना, होली, दिवाली, ईद और फ्रेंडशिप डे पर विश न करना। आपके ऐसा करने से हो सकता है कि आपके दोस्त को थोड़ा अजीब लगे और इससे वो आपको इसके पीछे की वजह पूछे तब आप अपनी मन की बात उनसे शेयर कर सकते है।

यह भी पढ़ें: Shani Jayanti: शनि जयंती पर इन राशियों की बढ़ेगी मुश्किलें

यह भी पढ़ें: Litchi Side Effects: लीची खाने के हैं शौक़ीन तो ज़रा संभल जाएं, जानिए अधिक सेवन के साइड इफेक्ट्स

Tags :

.