Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में PM नरेंद्र मोदी बोले, "MP में निवेश के लिए यही समय है, सही समय है"

global investors summit  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में pm नरेंद्र मोदी बोले   mp में निवेश के लिए यही समय है  सही समय है

Global Investors Summit 2025 भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ( सोमवार, 24 फरवरी को) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के  राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित 2 दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया । इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंवेस्टर्स समिट में देश-विदेश से आए निवेशकों, उद्योगपतियों और एनआरआई को संबोधित किया। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा अवसर आया है, जब पूरी दुनिया भारत के लिए इतनी सकारात्मक है। पूरी दुनिया को भारत से बहुत आशाएं हैं।

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का आयोजन

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने वाले देश-विदेश के मेहमानों की खातिरदारी के लिए 300 लाइजनिंग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके अलावा जिन 53 होटलों में मेहमानों को ठहराया गया है, वहां 106 पटवारी तैनात किए गए हैं। यानी एक मेहमान की सेवा में दो पटवारी तैनात किए गए हैं। MPIDC के जीएम और अपर कलेक्टर आकाश श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी मदद के लिए अपर जॉइंट कलेक्टर इकबाल मोहम्मद और एसडीएम श्रीवास्तव को भी तैनात किया गया है। तहसीलदारों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने इन 53 होटलों में 1500 रूम बुक कराए हैं। मेहमानों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है।

ये भी पढ़ें: Bageshwar Cancer Hospital: जिस कैंसर हॉस्पिटल की पीएम मोदी ने नींव रखी, 200 करोड़ में बनेगा, जानिए क्या खास होगा इसमें

ये भी पढ़ें: Modi In Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री की मां से बोले पीएम मोदी, कहा- आपकी पर्ची मेरे पास है...आपके मन में क्या?

GIS समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री होंगे शामिल

February 24, 2025 3:08 pm

Global Investors Summit 2025: भोपाल में आयोजित 2 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन (समापन समारोह) यानी मंगलवार, 25 फरवरी को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह समिट को संबोधित करेंगे। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रमुख उद्योगपति सभा को संबोधित कर अपना विजन और अनुभव साझा करेंगे। 2 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सीएम मोहन यादव प्रमुख उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग और प्रदेश के औद्योगिक निवेश संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में NTPC के साथ MP सरकार का MOU

February 24, 2025 2:27 pm

Global Investors Summit 2025: भोपाल में आयोजित 2 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन जारी विभिन्न सत्रों के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने NTPC के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार और NTPC के बीच प्रदेश में निवेश को लेकर एक MOU साइन किया गया।

CM मोहन यादव और उद्योगपतियों के बीच MP में निवेश पर चर्चा

February 24, 2025 2:18 pm

Global Investors Summit 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2025) में आए देश के बड़े उद्योगपतियों के साथ चर्चा की। इस दौरान उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को अपने निवेश प्रस्वाव को लेकर जानकारी भी दी। चर्चा के दौरान सीएम मोहन यादव ने उद्योगपतियों के साथ कई अहम पहलुओं पर जानकारी भी साझा की।

MP में 1 लाख 10 हजार करोड़ का निवेश करेंगे गौतम अडानी

February 24, 2025 12:42 pm

Global Investors Summit 2025: भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी शामिल हुए। एक वीडियो मैसैज के जरिए उन्होंने कहा, "जीआईएस-2025 में आना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है. मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत आपके दूरदर्शी कदम है। अडानी ग्रुप मध्य प्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर चुका है और आगामी समय में इसे बढ़ाकर 1 लाख 10 हजार करोड़ करेंगे। इससे 2030 तक 1 लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।"

भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ये तीन क्षेत्र

February 24, 2025 12:29 pm

Global Investors Summit 2025: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत के विकास में तीन क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे- ये तीनों क्षेत्र कपड़ा (टेक्सटाइल), पर्यटन (टूरिज्म) और प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) हैं। ये क्षेत्र करोड़ों नए रोजगार पैदा करेंगे। अगर हम कपड़ा देखें तो भारत कपास का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। भारत में कपड़ा से जुड़ी एक पूरी परंपरा है, इसमें कौशल के साथ-साथ उद्यमिता भी है। मध्य प्रदेश एक तरह से भारत की कपास राजधानी है। भारत की लगभग 25% जैविक कपास आपूर्ति मध्य प्रदेश से होती है।"

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में स्टेट डीरेग्यूलेशन कमीशन पर चर्चा

February 24, 2025 12:24 pm

Global Investors Summit 2025: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए मेहमान एवं उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...मैं आपसे स्टेट डीरेग्यूलेशन कमीशन पर चर्चा करना चाहता हूं, जिसकी चर्चा बजट में की गई है। हम राज्यों के साथ मिलकर लगातार काम कर रहे हैं। राज्यों के साथ मिलकर हमने पिछले सालों में 40,000 से ज्यादा कम्प्लायंस कम किए हैं। पिछले सालों में 1500 ऐसे कानून खत्म किए गए हैं, जो अपनी अहमियत खो चुके थे। हमारा उद्देश्य ऐसे नियमों की पहचान करना है, जो ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की राह में बाधा बन रहे हैं। डीरेग्यूलेशन कमीशन राज्यों में निवेश के अनुकूल नियामक इकोसिस्टम बनाने में मदद करेगा। बजट में ही हमने बेसिक कस्टम ड्यूटी स्ट्रक्चर को भी सरल बनाया है। इंडस्ट्री के लिए जरूरी कई इनपुट पर दरें कम की गई हैं। कस्टम मामलों के असेसमेंट के लिए समय-सीमा भी तय की जा रही है।"

MP में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद विकास की गति भी दोगुनी- PM नरेंद्र मोदी

February 24, 2025 12:20 pm

Global Investors Summit 2025: भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हाल ही में 45,000 करोड़ रुपए की केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना शुरू की गई है। इससे 10 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि की उत्पादकता बढ़ेगी। इससे मध्य प्रदेश में जल प्रबंधन को भी नई ताकत मिलेगी। ऐसी सुविधाओं से खाद्य प्रसंस्करण, कृषि और कपड़ा क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं खुलेंगी। मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद विकास की गति भी दोगुनी हो गई है। केंद्र सरकार मप्र के विकास में देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। चुनावों के दौरान मैंने कहा था कि अपने तीसरे कार्यकाल में हम तीन गुना तेज गति से काम करेंगे। हम इसे वर्ष 2025 के पहले 50 दिनों में देख रहे हैं।" इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारा बजट इसी महीने आया है। इस बजट में हमने भारत की ग्रोथ को ऊर्जा दी है। हमारा मध्यम वर्ग सबसे बड़ा टेस्ट पे भी है। यह सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग की मांग भी पैदा करता है। इस बजट में मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा, "हमने 12 लाख रुपये तक की आय को कर-मुक्त कर दिया है और कर स्लैब का पुनर्गठन किया है। बजट में स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला बनाने पर जोर दिया गया है ताकि हम विनिर्माण में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन सकें..."

MP में रेल नेटवर्क का 100% विद्युतीकरण- PM नरेंद्र मोदी

February 24, 2025 12:16 pm

Global Investors Summit 2025: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "अगर एयर कनेक्टिविटी की बात करें तो यहां ग्वालियर और जबलपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल का भी विस्तार किया गया है। एमपी के बड़े रेल नेटवर्क का भी आधुनिकीकरण किया जा रहा है। एमपी में रेल नेटवर्क का 100% विद्युतीकरण किया जा चुका है। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तस्वीरें आज भी सभी को लुभाती हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मध्य प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। पिछला दशक भारत के लिए ऊर्जा क्षेत्र के अभूतपूर्व विकास का रहा है। खासकर ग्रीन एनर्जी को लेकर भारत ने वो हासिल किया है जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल था। 10 साल में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में करीब 70 बिलियन डॉलर का निवेश किया गया है। पिछले साल ही स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में दस लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा हुई हैं..."

मध्य प्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में उछाल का लाभ

February 24, 2025 12:06 pm

Global Investors Summit 2025: भोपाल में आयोजित 2 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "मध्य प्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में उछाल का लाभ मिला है। आज मध्य प्रदेश 31,000 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता के साथ एक बिजली अधिशेष वाला राज्य है, जिसमें से 30 प्रतिशत स्वच्छ ऊर्जा से आता है। रीवा सोलर पार्क देश के सबसे बड़े सोलर पार्कों में से एक है। इसके अतिरिक्त, मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का भी निर्माण किया गया है..."

प्रधानमंत्री ने बताए मध्य प्रदेश में निवेश के फायदे

February 24, 2025 12:03 pm

Global Investors Summit 2025: भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मध्य प्रदेश, जहां खराब सड़कों के कारण बसें ठीक से नहीं चल पाती थीं, आज भारत की इलेक्ट्रिक क्रांति के अग्रणी राज्यों में से एक है। जनवरी 2025 तक मध्य प्रदेश में लगभग 2 लाख इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत किए गए। यह लगभग 90 फीसदी की वृद्धि है। यह दर्शाता है कि मध्य प्रदेश मैन्युफैक्चरिंग के नए क्षेत्र के लिए एक बेहतरीन गंतव्य बन रहा है। पिछले एक दशक में भारत ने बुनियादी ढांचे में तेजी देखी है। इसका बहुत बड़ा लाभ मध्य प्रदेश को मिला। देश के दो बड़े शहरों को जोड़ने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का एक बड़ा हिस्सा मध्य प्रदेश से होकर गुजरता है। यानी एक तरफ मध्य प्रदेश को मुंबई के बंदरगाहों से कनेक्टिविटी मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ यह उत्तर भारत के बाजारों को भी जोड़ रहा है। आज मध्य प्रदेश में 5 लाख किलोमीटर से ज्यादा का रोड नेटवर्क है..."

निवेश के लिए देश के शीर्ष राज्यों में मध्य प्रदेश शामिल - PM नरेंद्र मोदी

February 24, 2025 11:57 am

Global Investors Summit 2025: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "...मध्य प्रदेश जनसंख्या के मामले में भारत का 5वां सबसे बड़ा राज्य है। कृषि के मामले में मध्य प्रदेश शीर्ष राज्यों में शामिल है। खनिजों के मामले में भी मध्य प्रदेश शीर्ष 5 राज्यों में शामिल है। मध्य प्रदेश को जीवनदायिनी मां नर्मदा का भी आशीर्वाद प्राप्त है। मध्य प्रदेश में हर वह संभावना, हर वह क्षमता है जो इस राज्य को जीडीपी के मामले में देश के शीर्ष 5 राज्यों में ला सकती है... पिछले दो दशकों में मध्य प्रदेश ने बहुत सारे बदलाव देखे हैं। बिजली और पानी की समस्या थी और कानून-व्यवस्था और भी बदतर थी। ऐसे में औद्योगिक विकास मुश्किल था। लेकिन, पिछले बीस सालों में जनता के सहयोग से भाजपा की राज्य सरकार ने गवर्नेंस पर ध्यान केंद्रित किया। दो दशक पहले लोग यहां निवेश करने से दूर रहते थे और अब यह निवेश के लिए देश के शीर्ष राज्यों में शामिल है।"

PM नरेंद्र मोदी ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन

February 24, 2025 11:51 am

Global Investors Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्धाटन कर दिया है। इस दौगान पीएम ने देश-विदेश से आए निवेशकों, उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों और स्टार्ट-अप्स को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत के इतिहास में ऐसा अवसर पहली बार आया है, जब पूरी दुनिया भारत के लिए इतनी सकारात्मक है। वर्तमान समय में पूरी दुनिया को भारत से बहुत आशाएं हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट आई है, जिसके अनुसार ग्लोबल इयरोस्पेस पंप के लिए कैसे भारत एक बेहतरीन सप्लाई चेन के रूप में उभर रहा है। हम हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। दो दशक पहले तक लोग एमपी में निवेश करने से डरते थे लेकिन आज देश में इन्वेस्टमेंट के हिसाब से मध्य प्रदेश ने टॉप के राज्यों में अपना स्थान बना लिया है। जनवरी 2025 तक दो लाख इलेक्ट्रिक व्हिकल एमपी में रजिस्टर्ड हुए है.. जो दिखाता है कि एमपी आज मेन्यूफेक्चरिंग के नए सेक्टर्स के लिए भी शानदार स्थान बनता जा रहा है। यही समय है, सही समय है।"

PM नरेंद्र मोदी ने उद्योगपतियों से क्यों मांगी माफी?

February 24, 2025 11:38 am

Global Investors Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समेत में तय समय पर पहुंचना था, लेकिन वह कार्यक्रम में 20 मिनट देर से पहुंचे। इस 20 मिनट की देरी के लिए उन्होंने उद्योगपतियों सहित जो लोग वहां मौजूद थे, उनसे कहा कि मैं विलंब के लिए माफी चाहता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे पता चला कि मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड और सेंट्रल बोर्ड के बच्चों की परीक्षा है और मेरा और उनका समय क्लैश हो रहा था। इसलिए मैंने बच्चों को असुविधा न हो तो मैं अपने समय में थोड़ा विलंब किया, जिससे बच्चे तय समय पर स्कूल पहुंच सकें। आप लोगों को मेरा इंतजार करना पड़ा, इसके लिए मैं आप लोगों से माफी चाहता हूं।"

प्रधानमंत्री को लेकर गौतम अडानी का बड़ा बयान

February 24, 2025 11:12 am

Global Investors Summit 2025: मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 को लेकर अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी ने कहा, "भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में शामिल होना सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत को हमेशा के लिए नया रूप दिया गया है। आपने हमारे देश को एक ऐसे राष्ट्र से बदल दिया है जो कभी वैश्विक रुझानों का अनुसरण करता था, अब वह उन्हें परिभाषित करता है। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसी आपकी पहलों ने हमारी अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भरता और नवाचार के युग में आगे बढ़ाया है..."

मध्य प्रदेश में आज बनेंगे विकास के नए कीर्तिमान- CM मोहन यादव

February 24, 2025 10:50 am

Global Investors Summit 2025: ​मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम नरेंद्र मोदी की सहभागिता को लेकर आभार जताया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "पीएम मोदी हमें विकास के मामलों में आर्शीवाद देने के लिए आए हुए हैं। कुछ देर बाद पीएम मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करेंगे। ये हम सबका सौभाग्य है। आज विकास के कई कीर्तिमान बनाए जाएंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। मैं इसके लिए पीएम मोदी को आभार प्रकट करना चाहता हूं।"

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्धाटन करने पहुंचे पीएम मोदी

February 24, 2025 10:49 am

Global Investors Summit 2025: ​ ​कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ​ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। देश-विदेश के उद्योगपतियों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 देशों से आए प्रतिनिधियों के बीच बैठकर उनके विचार भी सुनेंगे।

​ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भोपाल में जाम

February 24, 2025 10:44 am

Global Investors Summit 2025: ​ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में लगातार देशी-विदेशी प्रतिनिधियों का आगमन हो रहा है। राजधानी भोपाल के डिपो चौराहे के साथ ही जवाहर चौक से शामला हिल्स तक 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा है।

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल हो रहे कई दिग्गज

February 24, 2025 10:15 am

Global Investors Summit 2025: ​ ​ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भोपाल आ रहे हैं। इस समिट के लिए 25 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष एमडी नादिर गोदरेज, रसना प्राइवेट लिमिटेड के समूह अध्यक्ष पिरुज खंबाटा, भारत फोर्ज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी बाबा एन कल्याणी और सन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के ग्लोबल हेड ऑफ ऑपरेशंस राहुल अवस्थी जैसे कई दिग्गज शामिल ​ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 में शामिल हो रहे हैं।

This Live Blog has Ended

.