Modi Government 3.0 Update: शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे विदेशी मेहमान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अगले 2 दिन धारा-144 लागू

modi government 3 0 update  शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे विदेशी मेहमान  सुरक्षा के कड़े इंतजाम  अगले 2 दिन धारा 144 लागू

Modi Government 3.0 Live Update: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों में एनडीए को बहुमत मिलने और नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद अब नई सरकार के गठन का काउंटडाउन शुरू हो गया है। रविवार 9 जून को नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में अपने तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। फिलहाल नई सरकार के गठन को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। आइए इस मामले में आ रहे अहम अपडेट्स पर नजर डालते हैं।

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहथ समारोह में पहुंचने लगे विदेशी मेहमान

June 8, 2024 9:04 pm

भारत की ओर से घोषणा की गई थी कि पड़ोसी मुल्कों सहित कई अन्य नेता मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच रहे हैं। इसमें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित उसके पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र के सात देशों के नेता 9 जून को प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। हसीना और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए इंडिया गठबंधन के नेताओं को न्यौता नहीं- जयराम रमेश

June 8, 2024 7:43 pm

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के किसी भी नेता को शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्यौता नहीं मिला है। अगर एनडीए के द्वारा न्यौता मिलता है तो इस दिशा में सोचा जाएगा। इस बीच तृणमूल कांग्रसे नेता ममता बनर्जी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि उन्हें न्यौता नहीं मिला है और अगर मिलता भी है तो वह शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा नहीं बनेंगी।

कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गई सोनिया गांधी

June 8, 2024 7:31 pm

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी को संसदीय दल के नेता चुना गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया के नाम के प्रस्ताव रखा था। इसके बाद सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति ने इस निर्णय पर मुहर लगाई।

राहुल गांधी को लेकर सीडब्ल्यूसी में अहम प्रस्ताव पास

June 8, 2024 3:24 pm

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी के सभी सदस्यों ने लोकसभा में राहुल गांधी को पार्टी का नेता नियुक्त करने को लेकर प्रस्ताव पारित किया। कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में अपने प्रदर्शन को 2019 के मुकाबले सुधारने में कामयाब रही थी। राहुल गांधी की न्याय यात्रा को कांग्रेस के प्रदर्शन के सुधरने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कहां-कहां देख सकते हैं शपथ ग्रहण समारोह का लाइन प्रसारण?

June 8, 2024 2:09 pm

नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता का माहौल है। वैसे शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण सभी न्यूज चैनल्स पर दिखाया जाएगा। इसके अलावा बीजेपी के यूट्यूब चैनल और नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर भी शपथ ग्रहण समारोह को लाइव देखा जा सकेगा। इसके अलावा आप MP फर्स्ट न्यूज पर भी शपथ ग्रहण समारोह के पल-पल की जानकारी पा सकते हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए शेख हसीना दिल्ली पहुंची

June 8, 2024 1:36 pm

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह के लिए 7,000 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण पत्र की तस्वीरें भी मीडिया में आ चुकी हैं।

उत्तर प्रदेश में धन्यवाद यात्रा निकालेगी कांग्रेस

June 8, 2024 1:31 pm

लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश के नतीजे इंडिया गठबंधन के लिए काफी उत्साहजनक रहे थे। इसी सफलता से उत्साहित कांग्रेस अब उत्तर प्रदेश ने धन्यवाद यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। कांग्रेस आगामी 11 जून से लेकर 15 जून तक राज्य की 403 विधानसभा क्षेत्रों में धन्यवाद यात्रा निकालेगी। धन्यवाद यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी भाग लेंगे।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पहुंचे राहुल-सोनिया और प्रियंका

June 8, 2024 1:07 pm

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंच चुके हैं। यह तीनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भाग लेंगे। कुछ देर पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंच चुके हैं। बैठक में इस बात की चर्चा होगी कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा।

किस पार्टी से कितने सांसद लेंगे शपथ

June 8, 2024 12:05 pm

जानकार सूत्रों के अनुसार, एनडीए के सभी सहयोगियों के साथ बीजेपी की मंत्री पद को लेकर रजामंदी बन गई है। अभी तक की जानकारी के अनुसार, टीडीपी और जेडीयू से दो-दो सांसदों को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। शिवसेना (शिंदे) की ओर से 1 कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। इसके अलावा एनसीपी, जेडीएस और एलजेपी की ओर से एक-एक कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। फिलहाल मंत्रालयों को लेकर कोई जानकारी सामने नई आई है।

मोदी समेत 18 सांसद ले सकते हैं शपथ

June 8, 2024 12:01 pm

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में मोदी समेत 18 सांसद शपथ ले सकते हैं। इनमें 11 कैबिनेट मंत्री और 11 स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री शामिल होंगे।

शपथ ग्रहण से पहले राजघाट जाएंगे मोदी

June 8, 2024 11:58 am

जानकारी के अनुसार, नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण से पहले राजघाट जाएंगे। उनके साथ बीजेपी के कई बड़े दिग्गज नेता भी राजघाट जा सकते हैं। शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर रात्रि भोज आयोजित होगा। रात्रि भोज में नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के सांसद, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे।

नई दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

June 8, 2024 11:29 am

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली में अगले दो दिन यानि 9 और 10 जून को धारा 144 लागू रहेगी। इसके अलावा किसी भी प्रकार के ड्रोन उड़ाने और पैराग्लाइडिंग पर भी रोक रहेगी। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर रहेगी।

बीजेपी कार्यालय में अध्यक्षों की बैठक शुरू

June 8, 2024 11:15 am

नई दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में सभी प्रदेशों के अध्यक्षों की बैठक हो रही है। पार्टी के दिग्गज नेता बीएल संतोष इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक में प्रदेशाध्यक्षों के अलावा पार्टी के विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष भी भाग ले रहे हैं। इस बैठक का मुख्य मुद्दा लोकसभा चुनावों में राज्यवार पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा करना है।

शपथ ग्रहण के अगले दिन मोदी का वाराणसी जाने का कार्यक्रम

June 8, 2024 11:06 am

बीजेपी सूत्रों की मानें तो नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण करने के बाद अगले दिन 10 जून को वाराणसी जा सकते हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मोदी गंगा आरती में भी हिस्सा ले सकते हैं। वाराणसी में मोदी एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं जिसे लेकर तैयारियां की जा रही है।

मजदूर और सफाईकर्मी भी होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

June 8, 2024 10:31 am

जानकार सूत्रों के मुताबिक, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूरों और सफाई कर्मियों को भी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा वंदे भारत और मेट्रो ट्रेंस में काम करने वाले कर्मचारियों, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानपूर्वक समारोह में आमंत्रित किया गया है। साथ ही ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के भी बुलावा भेजा गया है।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए दुनियाभर के नेताओं को न्यौता

June 8, 2024 10:26 am

9 जून को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए दुनियाभर की जानी-मानी हस्तियों को न्यौता दिया गया है। समारोह के लिए बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे, मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को न्यौता भेजा गया है।

मोदी के साथ कुछ मंत्री भी लेंगे शपथ

June 8, 2024 10:11 am

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नरेंद्र मोदी के साथ एनडीए के सहयोगी दलों के कुछ बडे़ नेता भी शपथ ले सकते हैं। फिलहाल इस बात को लेकर तय नहीं हुआ है कि बीजेपी किस दल को कितने मंत्री पद और कौन-कौनसे मंत्रालय देगी। गठबंधन के साझेदारों को बेहतर तालमेल के साथ बीजेपी अपने खेमे में जोड़े रखने का हरसंभव प्रयास जरूर करेगी।

This Live Blog has Ended

.