Dietician Death In Jabalpur: जबलपुर हॉस्पिटल के डायटीशियन का शव मिलने से मचा हड़कंप, कमरे से निकली दुर्गंध से मकान मालिक को हुआ शक
Dietician Death In Jabalpur: जबलपुर। जबलपुर के गढ़ा थाना के धनवंतरी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में किराए के मकान में 10 दिन पुरानी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। धनवंतरी नगर के नंदन विहार में किराए से रह रहे गाजियाबाद निवासी डायटीशियन का शव मिला है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।
कमरे से बाहर नहीं निकलने पर हुआ शक
दरअसल, मकान मालिक मूर्ति लाल साहू के मकान में किराए से रह रहे गुलशन मल्होत्रा गाजियाबाद दिल्ली के रहने वाले थे। डायटीशियन, जबलपुर हॉस्पिटल में नौकरी करते थे। अस्पताल में 30 जून को ड्यूटी पूरी करने के बाद जब वे घर लौटे तो उसके बाद बाहर नहीं निकले। दस दिन तक बाहर नहीं निकलने पर कमरे से दुर्गंध बाहर आने लगी। इस पर मकान मालिक को शक हुआ और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। (Dietician Death In Jabalpur)
पुलिस ने दरवाजा खोल कर अंदर देखा तो कमरे में गुलशन मल्होत्रा का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा। फिलहाल, पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है कि डायटीशियन गुलशन मल्होत्रा की मौत कैसे हुई? पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है जिससे मामला और भी फंस चुका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा। (Dietician Death In Jabalpur)
यह भी पढ़ें: Indore : बालमुखी रामायण लिखने वाले अवि से 500 डॉलर की डिमांड? हैक किए सोशल अकाउंट