MP Road Accident: एमपी में अलग-अलग हादसों में दस की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
MP Road Accident: इंदौर। मध्य प्रदेश में अलग-अलग हादसों में दस लोगों की मृत्यु हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह हादसे रीवा, इंदौर और भिंड में हुए हैं। घटना के बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिस अधिकारियों को मय दलबल भेजा गया है।
रीवा में सड़क हादसे में चार की घटनास्थल पर ही मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र के दादर मोड़ में भीषण सड़क हादसा होने से चार युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। बाइक सवार शिव बहादुर साकेत, आशीष साकेत, सागर साकेत, आशिक साकेत और सनी साकेत रीवा की ओर आ रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे हाईवे ट्रक के चालक ने ट्रक पर नियंत्रण खो दिया और बाइक को सीधी टक्कर मार दी और युवकों को कुचलते हुए तेज गति से आगे निकल गया।घटना में चारों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था मे है। एंबुलेंस ना पहुंचने से घायल बेटे को सनी साकेत बाइक में बैठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे।
दुर्घटना (MP Road Accident) में मृतकों की पहचान शिव बहादुर साकेत, आशीष साकेत, सागर साकेत, आशिक साकेत निवासी बिड़वा के रूप में की गई है जबकि घायल व्यक्ति की पहचान सनी साकेत के रूप में हुई है। सनी को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई है जिससे चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गई है। घटना की सूचना पर चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए।
ट्रैवलर गाड़ी पलटने से 10 हुए घायल
इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के सिमरोल घाट पर यात्रियों से भरी हुई एक ट्रैवलर गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान उसमें तकरीबन 10 से अधिक यात्री सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए महू हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरोल घाट पर प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के बाद कुछ यात्री उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद ओंकारेश्वर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। जब तड़के यात्रियों की ट्रैवलर गाड़ी सिमरोल घाट पर पहुंची तो घाट पर ही ट्रैवलर गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलटी खा गई।
प्रयागराज महाकुंभ से ओंकारेश्वर जा रहे थे यात्री
ट्रैवलर के पलटी खाने के कारण 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और जैसे ही सड़क दुर्घटना (MP Road Accident) की जानकारी सिमरोल पुलिस को लगी, सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैवलर गाड़ी में घायल हुए यात्रियों को तुरंत बाहर निकालकर इलाज के लिए महू अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि सभी यात्री गुजरात के रहने वाले हैं और वह सबसे पहले प्रयागराज महाकुंभ में गए थे और वहां से लौटते समय उन्होंने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए, इसके बाद ओंकारेश्वर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर गंभीर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। ट्रैवलर गाड़ी की स्पीड अत्यधिक होने के कारण यह पूरा घटनाक्रम घटित हुआ है।
भिंड में डंपर की टक्कर के 6 की मौत
भिंड में हुई दुर्घटना की जानकारी देते हुए भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शादी समारोह में भात पहनाकर परिवार भिंड लौट रहा था तभी ग्वालियर भिंड इटावा नेशनल हाईवे जवाहर पुरा पर डंपर चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। अधिक गंभीर घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। इस संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने X पर एक ट्वीट करते हुए कहा कि भिंड जिले के अंतर्गत जवाहरपुरा गांव के नजदीक नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना (MP Road Accident) में कई लोगों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद है। मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनके समुचित उपचार की व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: