मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Drunk Teacher in Dindori: डिंडोरी में 11 सरकारी शिक्षक नियमित रूप से शराब पीकर आते हैं स्कूल

Drunk Teacher in MP: मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों (Government Schools in Madhya Pradesh) की हालत किसी से छुपी हुई नहीं है। इन स्कूलों में फैली अव्यवस्थाएं आए दिन उजागर होती रहती हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई प्रभावी कदम नहीं...
10:27 AM Jul 14, 2024 IST | Manoj Kumar Sharma

Drunk Teacher in MP: मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों (Government Schools in Madhya Pradesh) की हालत किसी से छुपी हुई नहीं है। इन स्कूलों में फैली अव्यवस्थाएं आए दिन उजागर होती रहती हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जाते हैं। अव्यवस्थाओं से ही जुड़ा ताजा मामला तो ऐसा है जिसे पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे।

आदिवासी जिला मामलों के विभाग द्वारा तैयार की गई समीक्षा रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल डिंडोरी जिले में कम से कम 11 सरकारी स्कूल शिक्षक नियमित रूप से नशे की हालत में स्कूल में आते हैं। इतना ही नहीं ये शिक्षक अक्सर बिना बताए अनुपस्थित भी रहते हैं और इनके खिलाफ कोई विभागीय कार्रवाई तक नहीं होती।

विभागीय जांच शुरू हुई 

मामला उजागर होने के बाद अब अधिकारियों का कहना है कि इन शिक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले 9 अन्य शिक्षकों को भी नोटिस जारी किया गया है। डिंडोरी जिले के आदिवासी मामलों के सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला ने बताया, "हाल ही में उन्होंने शिक्षकों के शराब पीकर कक्षाओं में आने और अनुपस्थित रहने के आरोपों की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी।"

शुक्ला ने बताया, "बैठक में सामने आया था कि करीब 11-12 शिक्षक हैं जिन पर शराब पीकर कक्षाओं में आने का आरोप है। हमने उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। उन्हें अपने आचरण के बारे में स्पष्टीकरण देना होगा। हालांकि, उन्हें अभी तक निलंबित नहीं किया गया है। उन्होंने वास्तव में शराब पी थी या नहीं, यह मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।"

कुछ शिक्षक लंबे समय से अनुपस्थित 

शुक्ला ने कहा, "इसके अलावा नौ शिक्षक जो लंबे समय से अनुपस्थित रहे, उनमें से कुछ तो सालों से अनुपस्थित रहे, उन्हें भी नोटिस दिया गया है। उन्होंने शायद दूसरी नौकरी कर ली और विभाग को सूचित नहीं किया। अनुपस्थित रहने की अवधि के दौरान उन्हें कोई वेतन नहीं मिल रहा था। कम से कम 7 शिक्षक सिविल सेवा नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं क्योंकि उनकी दो पत्नियां हैं। हम इन दावों की जाँच कर रहे हैं। इनमें से कुछ मामले अदालत में भी हैं। जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए सभी विकास खंडों में इसी तरह की जांच की जाएगी।"

यह भी पढ़ें: 

Amarwara : छिंदवाड़ा के बाद अमरवाड़ा भी हारी कांग्रेस, विधानसभा उप चुनाव में जीते भाजपा के कमलेश

Amit Shah Indore Visit: गृह मंत्री अमित शाह कल करेंगे इंदौर विजिट, एक पेड़ मां के नाम अभियान में होंगे शामिल

Gwalior Viral News: कलेक्ट्रेट में 'टिप-टिप बरसा पानी' पर डांस करना पड़ा भारी, प्रशासन ने थमाया नोटिस

Tags :
Dindori districtDindori Newsdrunk teachersGovernment schools of Madhya PradeshMadhya Pradesh Education DepartmentMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP newspoor condition of government schoolsडिंडोरी जिलेडिंडोरी न्यूजमध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमध्य प्रदेश शिक्षा विभागशराबी शिक्षकसरकारी स्कूलों की बदहाली

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article