मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Surya Half Marathon: सेना और सिविलियंस के 11 हजार से अधिक धावकों ने मिलकर सूर्या हाफ मैराथन में रचा कीर्तिमान

Surya Half Marathon: जबलपुर में भारतीय सेना ने पहली बार 'सूर्या हाफ मैराथन' का आयोजन किया जिसमें 11,000 से ज़्यादा धावकों ने भाग लिया।
03:13 PM Nov 17, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Surya Half Marathon: जबलपुर। शहर में स्वस्थ भारत और समृद्ध भारत के लिए एमबी एरिया हैडक्वार्टस के कोबरा मैदान पर पहली बार भारतीय सेना के पदाधिकारियों ने सिविलियंस के साथ मिलकर सूर्या हाफ मैराथन का आयोजन किया। इस गौरवशाली मैराथन में 11,000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। इसमें 5 वर्ष से लेकर 91 वर्ष तक के धावक शामिल हुए।

21 किलो मीटर, 10 किलोमीटर और 5 एवं 3 किलो मीटर की दौड़ में हर उम्र और वर्ग के प्रतिभागियों ने शिरकत की। इसमें सबसे खास बात ये रही कि आर्मी जवानों के साथ-साथ मैराथान में प्रशासनिक, पुलिस, राजनेता और नेत्रहीन छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सेदारी की।

सूर्या हाफ मैराथन में दौड़े 11 हजार धावक

ले. जनरल जी.ओ.सी. पी.एस. शेखावत ने बताया कि 17 नवम्बर 2024 को सूर्या हाफ मैराथन जबलपुर कैंट के कोबरा ग्राउंड (फिटनेस प्लैनेट) से शुरू किया गया। यह सेना के जवानों और जबलपुर के नागरिकों के लिए बेहद ही गौरवपूर्ण रहा। करीब 11 हजार धावकों ने दौड़ कर सूर्या हाफ मैराथन और अधिक भव्य और आकर्षक बना दिया। ले. जर्नल जी.ओ.सी. पी.एस. शेखावत ने बताया कि सूर्या हाफ मैराथन में आकर्षण की बात यह रही कि इस मैराथन में दिव्यांग बच्चों के साथ-साथ ऐसे वर्ग को भी मौका मिला जो किसी कारणवश हमारे समाज में पिछड़ गया।

“सूर्यमान रहो, गतिमान रहो“ मैराथॉन की थीम

सूर्या हाफ मैराथन को मध्य कमान और जबलपुर वासियों के सहयोग से हर साल मध्य भारत एरिया के तत्वावधान में जबलपुर में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का थीम है “सूर्यमान रहो, गतिमान रहो“। इस मैराथन ने गति के साथ-साथ दृढ़ता, एकता और सेना के जवानों तथा नागरिकों के बीच मजबूत संबंधों को प्रदर्शित किया। यह मैराथन पूरे समाज में स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए सेना की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। शारीरिक फिटनिस और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए सूर्या हाफ मैराथन युवाओं के लिए खुद को चुनौती देने और अपने समर्पण एवं दृढ़ता के माध्यम से दूसरों को प्रेरित करने का अवसर प्रदान करता है।

21 हजार धावकों का रहेगा लक्ष्य

इस ऐतिहासिक सूर्या हाफ मैराथन में सेना के साथ ही नगरीय प्रशासन के तहत नगर निगम की मुख्य सहभागिता रही। आयोजन में महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू’’ ने हजारों की संख्या में उपस्थित धावकों में नारा लगाकर जोश और उत्साह भरा। सूर्या हाफ मैराथन के मंच से महापौर ने कहा कि भारतीय सेना कीर्तिमान ही नहीं रचती बल्कि बड़़े परोपकार भी करती है।

उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में इसे और भी भव्य एवं ऐतिहासिक बनाते हुए 21 हजार धावकों के लक्ष्य के साथ आयोजित किया जाएगा। मैराथन में हर एक आयु वर्ग के विजेताओं और उपविजेता धावक को 15 लाख रूपए तक के पुरस्कार प्रदान किए गए, जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। इसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए विजेता धावकों को पुरूस्कार के रूप में 2 ई-स्कूटी भी प्रदान की गईं।

जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं सैन्य अफसर शामिल

इस मौके पर धावकों में जोश और उत्साह भरने पाटन विधान सभा क्षेत्र के विधायक अजय विश्नोई, बरगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज सिंह, कलेक्टर दीपक सक्सेना, निगमायुक्त प्रीति यादव, अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, मनोज श्रीवास्तव के साथ-साथ सेना के पदाधिकारियों में ब्रिगेडियर ललित शर्मा कमांडेंट ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर, कर्नल मनीष जोशी डिप्टी कमांडेंट ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर और लेफ्टिनेंट कर्नल गगनदीप सिंह पुरबा ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर की खास मौजूदगी रही।

ये भी पढ़ें: Panch Parmeshwar Scheme Corruption: पंच परमेश्वर योजना में हुआ जमकर भ्रष्टाचार, शिकायतें करते-करते ग्रामीण परेशान

ये भी पढ़ें: Chhindwara Politics News: 28 साल बाद छिंदवाड़ा में जन्मदिवस पर केक काटेंगे कमलनाथ, कहा- उप-चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा जनता का आशीर्वाद!

Tags :
Surya Half Marathon

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article