Burhanpur News: बुरहानपुर में तोड़े जाएंगे 114 मकान ? ताकि बारिश में ना हो जान- माल का नुकसान
Burhanpur News : बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर शहर में नगर निगम ने 114 मकानों को जर्जर माना है। बारिश में इन जर्जर मकानों के गिरने से जान-माल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। जिसके चलते इन मकानों के मालिकों को नोटिस दिया गया है।
निगम का 114 मकान मालिकों को नोटिस
बुरहानपुर नगर निगम ने शहर के 114 मकानों को जर्जर मानते हुए इनके मकान मालिकों को नोटिस जारी किया है। लोगों ने नगर निगम से शिकायत की थी कि जर्जर हो चुके मकानों से बारिश के दौरान कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिसके बाद नगर निगम की टीम ने जर्जर मकानों को चिह्नित कर इन्हें गिराने के लिए मकान मालिकों के नाम नोटिस भेजे हैं।
क्या जल्द टूटेंगे जर्जर मकान ?
शहर में जर्जर मकानों से हादसे की आशंका को देखते हुए नगर निगम ने पहली बार ऐसे नोटिस जारी नहीं किए हैं। निगम हर साल ही इन मकानों के मालिकों को नोटिस जारी करता है, फिर बाद में कार्रवाई करना भूल जाता है। मगर इस बार कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। कलेक्टर ने नोटिस देकर इतिश्री कर लेने पर निगम अधिकारियों को फटकार लगाई है। वहीं जर्जर मकानों को गिराने के निर्देश दिए हैं।
तीन कैटेगरी के 114 मकान बने खतरा
बुरहानपुर के यह 114 मकान तीन श्रेणियों के हैं। कुछ मकानों के मालिक शहर से बाहर रहते हैं, इनके मकान जर्जर हो चुके, मगर इनकी रिपेयरिंग नहीं कराते। दूसरी श्रेणी में ऐसे मकान हैं जिनका कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। जबकि तीसरी श्रेणी में उन गरीबों के मकान हैं, जो पैसा खर्च कर मकानों की मरम्मत नहीं करवा पा रहे और जर्जर मकानों में ही रहने को मजबूर हैं।
जर्जर मकान में रहने को मजबूर 40 लोग
एमपी फर्स्ट ने शहर के जर्जर मकानों का ग्राउंड पर जाकर जायजा लिया। इस दौरान हरीपुरा में एक ही परिवार के 40 लोग जर्जर मकान में मिले। परिवार के लोगों ने बताया कि उनके पास मकान की मरम्मत कराने के पैसे नहीं हैं। हर बारिश में नुकसान के डर से आसपास के घरों में शरण लेते हैं। परिवार के लोग सरकार से बारिश के दिनों में सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराने और पीएम आवास योजना में घर निर्माण कराने की मांग भी की।
आवास योजना में मरम्मत कराने की मांग
आम आदमी पार्टी के युवा ईकाई के अध्यक्ष शेख वसीम ने भी सरकार से ऐसी मांग की। उन्होंने कहा कि कई गरीब लोग जर्जर मकानों में रहने को मजबूर हैं। सरकार को इनके मकानों की पीएम आवास योजना में मरम्मत करवानी चाहिए। फिलहाल बारिश के मौसम को देखते हुए इन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Chhatarpur News: छतरपुर में गुंडा राज, बदमाशों ने युवक को निर्वस्त्र कर पीटा और बनाया वीडियो
यह भी पढ़ें : Human Chain Saved 3 Lives Khargon : मानव श्रृंखला बनाकर बचाईं तीन जान, वेदा नदी में डूब रहे तीन युवकों को सुरक्षित निकाला