मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Medical College: एमपी में खोले जाएंगे 12 नए कॉलेज, बढ़ेंगी 2000 सीटें

राज्य सरकार अगले 3 वर्षों में 12 नए मेडिकल कॉलेज खोलेगी जिनमें दो हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन लिया जा सकेगा।
11:59 AM Feb 02, 2025 IST | Sunil Sharma

MP Medical College: भोपाल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट 2025 पेश करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की। इन घोषणाओं में एक घोषणा थी मेडिकल और आईआईटी कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की। बजट में की गई इन घोषणाओं का लाभ मध्य प्रदेश को भी मिलेगा। राज्य में मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक युवाओं को अब आसानी से एडमिशन मिल सकेगा।

अगले 5 वर्षों में पूरे देश में बढ़ाई जाएंगी 75000 सीटें

बजट प्रस्ताव के दौरान वित्तमंत्री ने घोषणा की थी कि देश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मेडिकल सेक्टर में अगले 5 वर्षों में 75 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी। इनमें डॉक्टर, फॉर्मासिस्ट तथा अन्य संबंधित क्षेत्र शामिल हैं। मोदी सरकार की इस घोषणा का लाभ देश के सभी राज्यों को मिलेगा। मध्य प्रदेश में भी मेडिकल सेक्टर (MP Medical College) में लगभग दो हजार सीटें तक बढ़ सकती हैं। सरकार की इस घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए आने वाले समय में राज्य में कई नए कॉलेज भी खोले जाएंगे।

राज्य के हर जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज

राज्य सरकार अगले 3 वर्षों में 12 नए मेडिकल कॉलेज खोलेगी जिनमें दो हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन लिया जा सकेगा। सरकार की इस योजना के तहत राज्य के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। ऐसे में राज्य के अधिक युवा डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर पाएंगे। आपको बता दें कि अभी एक रिपोर्ट के अनुसार 13 ऑटोनोमस मेडिकल कॉलेज (MP Medical College) हैं जिनमें MBBS की 2275 तथा पीजी की 1262 सीटें उपलब्ध हैं।

इन जिलों में खोले जाएंगे नए मेडिकल कॉलेज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य में अगले तीन वर्षों में 12 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे जिनमें से राजगढ़, बुधनी, दमोह, सिंगरौली तथा श्योपुर में वर्ष 2026-26 में मेडिकल कॉलेज ओपन होंगे। वर्ष 2026-27 में छतरपुर, मंडला, धार में कॉलेज ओपन होंगे, इनके बाद सीधी, टीकमगढ़ और उज्जैन में मेडिकल कॉलेज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

निजी क्षेत्र की सहभागिता से चलाए जाएंगे मेडिकल कॉलेज

अभी सरकार 14 जिलों में पीपीपी मॉडल के तहत निजी क्षेत्र से भागीदारी के साथ मेडिकल कॉलेज (MP Medical College) चलाने की योजना पर काम कर रही है। जो छात्र पढ़ाई महंगी होने के कारण पढ़ नहीं सकते, वे इससे लाभान्वित हो पाएंगे। आपको बता दें कि अभी प्राइवेट कॉलेज से पढ़ाई के लिए करोडो़ं रुपए का खर्चा होता है। हालांकि अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें:

Budget 2025 Speech में 6 बार बोला गया Bihar शब्द, जानिए किस शब्द को कितनी बार बोला गया

Budget 2025 Income Tax: अब सालाना 12 लाख रुपए तक की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स

Budget For MP Farmers: खुशहाली वाला बजट, किसानों के लिए KCC लिमिट बढ़ाई, 65 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ

Tags :
Budget 2025budget 2025 announcementMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMedical College in MPmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP Medical Collegemp medical counsellingMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article