मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में 14 IAS अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी

MP IAS Transfer भोपाल:  मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें अपर मुख्य सचिव, सचिव और अपर सचिव स्तर के अधिकारियों के नाम शामिल हैं। तबादले को लेकर देर...
09:46 AM Jun 28, 2024 IST | Amit Jha

MP IAS Transfer भोपाल:  मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें अपर मुख्य सचिव, सचिव और अपर सचिव स्तर के अधिकारियों के नाम शामिल हैं। तबादले को लेकर देर रात आदेश जारी किए गए हैं।

14 अधिकारियों के तबादले

मध्यप्रदेश शासन ने 14 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें अपर मुख्य सचिव, सचिव और अपर सचिव स्तर के अफसर इधर से उधर किए गए हैं। ग्वालियर, रीवा और नर्मदापुरम संभाग में नए संभाग आयुक्त की पोस्टिंग की गई है। ग्वालियर संभाग आयुक्त सुदाम खाड़े आयुक्त जनसंपर्क बनाए गए हैं।

इन्हें मिली ग्वालियर संभाग आयुक्त की जिम्मेदारी

देर रात जारी आदेश के अनुसार, रीवा संभाग के आयुक्त की जिम्मेदारी शहडोल संभाग आयुक्त बाबू सिंह जामोद को सौंपी गई है। रीवा के वर्तमान संभाग आयुक्त गोपालचंद डाड के 30 जून को रिटायर होने के बाद यह पद खाली होगा। कृष्ण गोपाल तिवारी को आयुक्त नर्मदापुरम संभाग और मनोज खत्री को आयुक्त ग्वालियर संभाग पदस्थ किया गया है। आईएस धनराजू एस- वि.क.अ.- सह-आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर और वि.क.अ. -सह-श्रम आयुक्त, मप्र, इंदौर पदस्थ किया गया है।

जेएन कंसोटिया बने प्रशासन अकादमी के महानिदेशक

वहीं, लंबे समय से स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति और आनंद विभाग पदस्थ किया गया है। इसके अलावा एसीएस जेएन कंसोटिया को प्रशासन अकादमी का महानिदेशक और विनोद कुमार को संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान बनाया गया है। डॉ. संजय गोयल सचिव स्कूल शिक्षा पदस्थ किए गए हैं। आईएएस हरजिंदर सिंह- संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र और पदेन अपर सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें: Indore News: हाई कोर्ट ने नाबालिग बेटी को दी अंगदान की अनुमति, प्रदेश में पहला मामला

ये भी पढ़ें: CAA in MP : MP में पाक-बांग्लादेश से आए 3 लोगों को 12 साल भारतीय नागरिकता, PM को कहा शुक्रिया

Tags :
Administrative reshuffleBhopal Latest NewsBhopal NewsIASIAS OfficerIAS TransferMP IAS Transfermp ias transfer newsMP Latest NewsMP newsआईएएसआईएएस अधिकारीआईएएस ट्रांसफरएमपी न्यूज़एमपी लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article