International Dance Festival: ग्वालियर में 19वां अंतर्राष्ट्रीय डांस फेस्टिवल की शुरूआत, कई देशों के लोग कार्निवल में हुए शामिल

International Dance Festival: ग्वालियर। शहर में 19 वां अंतराष्ट्रीय डांस फेस्टिवल शुरू हो गया है। इसके पहले दिन की झलक ग्वालियर की सड़कों पर देखने को मिली। इस उत्सव की शुरूआत कार्निवल के तौर पर होती है, जिसमें भाग लेने...
international dance festival  ग्वालियर में 19वां अंतर्राष्ट्रीय डांस फेस्टिवल की शुरूआत  कई देशों के लोग कार्निवल में हुए शामिल

International Dance Festival: ग्वालियर। शहर में 19 वां अंतराष्ट्रीय डांस फेस्टिवल शुरू हो गया है। इसके पहले दिन की झलक ग्वालियर की सड़कों पर देखने को मिली। इस उत्सव की शुरूआत कार्निवल के तौर पर होती है, जिसमें भाग लेने वाले देश सड़क पर प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचते हैं। इस बार के कार्निवाल में बुल्गारिया, किर्गिस्तान, आर्मेनिया और श्रीलंका से लगभग 500 से ज्यादा कलाकार अपने-अपने देश की सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में भारत की सांस्कृतिक प्रस्तुति भी देखने को मिलेगी।

चार दिवसीय कार्निवल की शुरूआत

चार दिवसीय कार्निवल में शामिल होने आए कलाकार और मेहमानों के साथ विशेष रूप से पधारे बुल्गारिया के राजदूत यानकोव निकोलाय भारत में हैं। उन्होंने कहा कि भारत की सभ्यता और संस्कृति दुनिया में बेजोड़ है। इसकी तुलना किसी भी देश से नहीं की जा सकती है। यहां के विभिन्न प्रांत के लोगों की वेशभूषा और खान-पान, रहन-सहन, गीत-संगीत और संस्कृति अलग-अलग है, जिन्हें देखकर लगता है कि यहां अनेकता है लेकिन अनेकता में ही एकता है। यही पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधती है।

भारतीय संस्कृति को दुनिया अपना रही है

इस दौरान श्रीलंका की अजंता रूपालया, किर्गिजस्तान के तातियाना मैसिगोक्या, बुल्गारिया की नादिविदा और नीदरलैंड की गैरिथ मौलिंके ने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता में जो फैशन है, उसके परिधान के साथ संस्कृति का भी महत्व है। भारतीय संस्कृति को विदेशों में भी अपनाया जा रहा है। यहां गीत, संगीत और नृत्य संस्कार युक्त वातावरण निर्मित करता है। वहीं देश के विभिन्न प्रांतों से आए दलों के टीम लीडर्स ने भी उद्भव उत्सव को लेकर अपनी खुशी का इजहार किया।

यह भी पढ़ें:

Heart Attack Symptoms : हार्ट अटैक आने पर सीना ही नहीं बल्कि शरीर के इन हिस्सों में होता है दर्द, जानिए कैसे होता है हार्ट अटैक का दर्द

MP Atithi Shikshak: एमपी में 75 हजार अतिथि शिक्षकों के लिए बुरी खबर, स्थाई नौकरी के लिए देगी होगी परीक्षा, आरक्षण भी मिलेगा

Tags :

.