Jabalpur Road Accident: मां को दिवाली का प्रसाद देकर लौट रहे दो भाईयों की एक्सीडेंट में मौत, तीसरे की हालत गंभीर

जबलपुर के मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती बीमार मां को दिवाली पर देखकर घर लौट रहे भाईयों की सड़क हादसे में मौत हो गई।
jabalpur road accident  मां को दिवाली का प्रसाद देकर लौट रहे दो भाईयों की एक्सीडेंट में मौत  तीसरे की हालत गंभीर

Jabalpur Road Accident: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में दीपावली पर्व पर घर के दो चिराग बुझ गए। दीपावली पर अस्पताल में भर्ती मां को देखकर घर लौट रहे तीन भाईयों को पनागर थाना क्षेत्र के बरौदा राजमार्ग में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से इतनी तेज टक्कर मारी कि एक भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सड़क दुर्घटना में घायल तीसरे भाई की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है।

दिवाली पर बुझे घर के दो चिराग

जबलपुर के मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती बीमार मां को दिवाली पर देखकर घर लौट रहे भाईयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मझौली वार्ड-10 निवासी शिवम शर्मा मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती अपनी मां को दीपावली का प्रसाद देने और देखने के लिये रिश्ते के भाई अमित शर्मा और प्रियंक शर्मा के साथ जबलपुर पहुंचे। यहां मां के साथ वक्त बिताने के बाद रात करीब 3 बजे मझौली घर लौटते वक्त पनागर थाना क्षेत्र में बरौदा राजमार्ग पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

एक्सीडेंट (Jabalpur Road Accident) इतना जोरदार था कि हादसे के बाद बाईक सवार तीनों भाई उछलकर सिर के बल गिरे, जिन्हें गंभीर चोटें आईं। उन्हें सड़क पर घायल देख राहगीरों ने पनागर थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह के मुताबिक पनागर थाना क्षेत्र के बरौदा राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 सगे भाईयों प्रियंक शर्मा और अमित शर्मा की मौत हो गई, जबकि शिवम की हालत बेहद गंभीर है। उसे इलाज के लिये मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पनागर थाना पुलिस के मुताबिक हादसे (Jabalpur Road Accident) के वक्त बाईक अमित शर्मा चला रहा था, तभी प्रियंक और शिवम बाईक पर पीछे बैठे थे।

पुलिस ने मर्ग पंचनामा दर्ज कर अज्ञात वाहन की पतासाजी का काम शुरू कर दिया है। एक्सीडेंट कर भागे अज्ञात वाहन की पतासाजी के लिये बरौदा से लेकर गोसलपुर टोल नाका पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि जल्द ही वाहन चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Vidisha Crime News: बच्चों का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह का भांडाफोड़, नाबालिग बच्चियों से रेप का बनाते थे वीडियो

MP Government Job Vacancy:दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में 4300 पदों पर बम्पर भर्ती

MP Foundation Day: मध्य प्रदेश 69वां स्थापना दिवस, 34 महीने के संघर्ष के बाद बना ‘हिंदुस्तान का दिल’

Tags :

.