Sidhi Road Accident: भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, सात लोग गंभीर रूप से घायल

मध्य प्रदेश में सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत पड़रिया स्कूल के पास एक सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गई और सात घायल हो गए।
sidhi road accident  भीषण सड़क हादसे में दो की मौत  सात लोग गंभीर रूप से घायल

Sidhi Road Accident: सीधी। मध्य प्रदेश में सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत पड़रिया स्कूल के पास आज शुक्रवार की शाम 4 बजे तेज रफ्तार बल्कर और ऑटो की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार नौ लोग घायल हो गए, उन्हें ऑटो से बाहर निकालते समय दो लोगों की मौत हो गई। सात अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल से संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है।

ऑटो और बल्कर की भिड़ंत में हुई दो की मौके पर ही मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब तेज रफ्तार बल्कर वाहन सिंगरौली की तरफ जा रहा था। उसी रोड़ पर एक ऑटो सीधी की तरफ आ रहा था। रोड़ पर ही ऑटो और बल्कर वाहन की भिड़ंत (Sidhi Road Accident) हो गई जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल सात लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से उन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

पुलिस कर रही है मृतकों की पहचान का प्रयास

इस संबंध में थाना प्रभारी बहरी राकेश बैंस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सड़क दुर्घटना (Sidhi Road Accident) होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया था। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान तथा उनके घर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Saurabh Sharma Bhopal: सौरभ शर्मा मामले में सबसे बड़ा खुलासा, MP के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कनेक्शन आया सामने?

MP BJP News: भाजपा में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए पैनल बनाने का काम पूरा, कभी भी हो सकती है घोषणा

Ujjain Mahakal Temple: रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने किया महाकाल का दर्शन, देशवासियों के लिए की प्रार्थना

Tags :

.